लखनऊ | Yogi Adityanath Rajtilak : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भाजपा नेता का काफी उत्साहित है। ऐसे में यूपी में नए मंत्रिमंडल और सरकार गठन को लेकर बैठकों और मंथन का दौर लगातार जारी है। पार्टी और पार्टी के सभी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें फिर से यूपी की सत्ता पर आसीन करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में अब जल्द ही योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- सोनिया गांधी से आज मुलाकात कर सकते हैं ‘आजाद’, पार्टी नेतृत्व को लेकर गंभीर चर्चा!
Yogi Adityanath Rajtilak : योगी सरकार का शपथ ग्रहण किस तारीख को होगा और इस समारोह में किस-किस को आमंत्रण दिया जाए, इसके लिए दिल्ली में भाजपा आलाकमानों की बीती देर रात तक बैठक चली। अमित शाह के घर हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि, योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 21 मार्च को दोपहर 3 बजे होगा।
ये भी पढ़ें:- शक्तिशाली भूकंप से दहला जापान, चार लोगों की मौत, कई घायल, पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा योगी का ‘राज तिलक’
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 21 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ यहीं लेंगे। योगी मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में करीब साढ़े पांच घंटे बैठक चली। जिसमें मंत्रियों के नामों को लेकर विचार किया गया।
ये भी पढ़ें:-पंजाब को नया सीएम मिलने के बाद इंदरबीर सिंह निज्जर बने प्रोटेम स्पीकर, अब मंत्री लेंगे शपथ
India
GIPHY App Key not set. Please check settings