in

Weird Rituals Know about dani tribe of indenesia ritual in this ritual they cut off finger of ladies in when a person die in family | अजीबोगरीब परंपरा: यहां परिवार में किसी को मौत हो जाए तो महिलाओं की काट देते हैं आधी उंगली

Weird Rituals: इंडोनेशिया में एक जनजाति में अजीबोगरीब परंपरा है. यहां जब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो घर की महिलाओं की एक उंगली काट दी जाती है.

अजीबोगरीब परंपरा: यहां परिवार में किसी को मौत हो जाए तो महिलाओं की काट देते हैं आधी उंगली

यह परंपरा लंबे समय से इस क्षेत्र में चली आ रही है. (प्रतीकात्मक फोटो, फोटो साभार- Pixabay)

हम आपको दुनियाभर की अनूठी परंपरा (Weird Rituals) के बारे में पता रहे हैं और आज इस क्रम में नंबर है इंडोनेशिया के एक आदिवासी जनजाति (Indonesian Dani tribe) की अजीबोगरीब परंपरा का. जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे और हो सकता है कि आपको ये परंपरा ठीक भी नहीं लगे, लेकिन वहां इसे सही माना जा रहा है. दरअसल, उस जनजाति (Tribe Rituals) में परिवार के किसी के मर जाने पर परिवार की महिलाओं के हाथ की अंगुली का ऊपर वाला हिस्सा काट दिया जाता है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है और यहां के लोग ऐसा क्यों करते हैं.

वहीं, कुछ लोगों का विरोध तो इस बात पर है कि आखिर इस परपंरा में महिलाओं को ही ये दर्दनाक सजा क्यों दी जाती है और पुरुषों को इसका सामना क्यों नहीं करना पड़ता. तो आज हम इस परपंरा को लेकर आपके मन में जितने भी सवाल हैं, उसके जवाब देते हैं ताकि आपको एक अजीबोगरीब परंपरा के बारे में पता चल सके. तो जानते हैं इस परपंरा से जुड़ी खास बातें, जो वाकई हैरान कर देने वाली है.

कहां है ये परंपरा?

यह परंपरा इंडोनेशिया के एक जनजाति में है, जिसका नाम दानी जनजाति है. यह परंपरा लंबे समय से इस क्षेत्र में चली आ रही है और ये लोग दुनियाभर में अपनी अनोखी संस्कृति के हिसाब से जीने के लिए जाने जाते हैं. ये अक्सर अपने पहनावे की वजह से भी खबरों में रहते हैं, क्योंकि यहां पुरुषों और महिलाओं का पहनावा काफी अनोखा है. एक बार संयुक्त राष्ट्र में भी पापुआ न्यू गिनी से यहां की वेशभूषा में एक डेलीगेट पहुंचे थे, जिस वक्त भी इसकी खास चर्चा हुई थी. वो परिधान क्या था, उसकी कहानी हम स्टोरी में आगे करेंगे. पहले इस परंपरा पर आते हैं.

क्या है ये परंपरा?

यह परंपरा काफी अजीबोगरीब है, क्योंकि इस परंपरा में महिलाओं को एक दर्दनाक स्थिति से गुजरना पड़ता है. दरअसल, डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, जब किसी इस जनजाति में किसी परिवार के सदस्य की मौत हो जाती है तो इस परिवार की महिलाओं को इस परंपरा का सामना करना पड़ता है, जो काफी दर्दनाक है. किसी व्यक्ति की मौत के बाद इस परिवार की महिलाओं की एक उंगली काट दी जाती है. जी हां, व्यक्ति के मौत के बाद महिलाओं के उंगली के ऊपरी हिस्से को काट दिया जाता है. इस वजह से कई महिलाओं की तो कई उंगलियां कटी हुई है. ये काफी दर्दनाक होता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यह रस्म निभाई जाती है, उससे पहले महिलाओं की उंगली को रस्सी से बांध दिया जाता है ताकि उसमें खून का सर्कुलेशन ना हो. फिर उसे कुल्हाड़ी के जरिए काटकर अलग कर दिया जाता है. कहा जाता है कि उंगली को या तो जला दिया जाता है या फिर उसे कहीं रख दिया जाता है. कुल्हाड़ी से उंगली काटना काफी दर्दनाक होता है. बताया जाता है कि यह परंपरा अपने पैतृक की आत्मा को शांति देने के लिए निभाई जाती है. हालांकि, कहा जाता है कि अब ये परंपरा कम हो गई है और सरकार ने भी इसे लेकर कदम उठाए हैं.

क्यों परिधान रहता है चर्चा में?

इस जनजाति के कपड़े इसलिए चर्चा में रहते हैं, क्योंकि यहां महिलाएं और पुरुष दोनों कमर से ऊपर कुछ नहीं पहनते हैं. यानी महिलाएं भी अर्द्धनग्न स्थिति में घूमती हैं और रहती हैं. यहां महिलाओं के कपड़े ना पहनना आम है. वहीं, पुरुष कमर से नीचे ‘कोटेका’ नाम का एक परिधान पहनते हैं, जिससे सिर्फ लिंग को कवर किया जाता है और यह एक पाइप की तरह होता है. इसके अलावा पुरुष शरीर में और कुछ नहीं पहनते हैं. इसके अलावा महिलाएं कमर के नीचे हाथ से बने स्कर्ट पहनती हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Corona Crisis India is facing a huge epidemic it is not possible to know the exact rate of infection from TPR Said ICMR | भारत भारी महामारी का सामना कर रहा है, TPR से संक्रमण की सटीक दर जानना मुमकिन नहीं: ICMR

Budget Expectations finance minister nirmala sitharaman may announce merger of rail PSUs | बजट 2022: रेलवे को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान, Railtel का IRCTC में मर्जर किए जाने की उम्मीद