in

Voter id address change know how to update address on voter id card online | किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए हैं? Voter ID में ऐसे अपडेट कर सकते हैं अपना पता, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

अगर किसी दूसरे चुनाव क्षेत्र में जगह बदलते हैं तो उसका दूसरा नियम है. अगर एक ही चुनाव क्षेत्र में जगह बदलते हैं तो उसका अलग नियम है. इसके लिए आपको माइग्रेशन डॉक्युमेंट देना होगा. इसके लिए आपको फॉर्म 6 भरना होगा और वोटर आईडी कार्ड पर पता अपडेट हो जाएगा.

किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए हैं? Voter ID में ऐसे अपडेट कर सकते हैं अपना पता, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

Voter Id Card

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है. चुनाव आयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है. अगर आप इन चुनावी राज्यों से ताल्लुक रखते हैं, इन राज्यों में रहते हैं, लेकिन पता बदल लिया है तो जरूरी है वोटर आईडी (voter ID) को अपडेट कर लें. अगर वोटर आईडी को अपडेट नहीं करेंगे, तो वोट नहीं दे पाएंगे. जगह बदलने के बाद जरूरी होता कि वोटर लिस्ट (voter list) में अपना नाम अपडेट किया जाएगा. इसी अपडेट के आधार पर आप वोटर आईडी में अपना पता ऑनलाइन (online voter ID card) बदल सकते हैं.

आज की तारीख में आधार की तरह कोई सशक्त दस्तावेज है, तो वह वोटर आईडी कार्ड ही है जिसकी मान्यता सब जगह मिलती है. आप भले ही किसी राज्य के हों, पहचान पत्र के रूप में इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन जब वोट देने की बात होगी तो जिस चुनावी क्षेत्र का वोटर आईडी होगा, उसी क्षेत्र में वोट दे पाएंगे. इसलिए आपने जगह बदली है और चुनाव में वोट देना चाहते हैं, तो सबसे पहले वोटर आईडी में पते को अपडेट कर दें. यह काम ऑनलाइन हो सकता है.

आपको क्या करना होगा

दरअसल, वोटर आईडी कार्ड में आपके घर का पता होता है. उसमें वार्ड संख्या लिखी होती है जिसके आप वोटर होते हैं. जैसे ही वार्ड बदलता है तो पता भी बदल जाता है और उसे वोटर आईडी में अपडेट करना होता है. दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रहे हैं तो वहां के घर का पता और वार्ड आदि के बारे में जानकारी वोटर आईडी में अपडेट करना होगा. अगर आप नए पते या अपडेटेड पते के साथ वोटर आईडी कार्ड चाहते हैं, तो इसके लिए आपको माइग्रेशन डॉक्युमेंट देना होगा. इसके लिए आपको चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in. पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

वोटर आईडी कार्ड का पता कैसे अपडेट करें

  1. www.nvsp.in पर विजिट करें और नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल का इस्तेमाल करें
  2. अगर आपने किसी दूसरे चुनाव क्षेत्र में शिफ्ट किया है, तो फॉर्म 6 में जाएं. इसके लिए आपको “Apply online for new voter registration/due to relocation from AC” सेक्शन में जाना होगा
  3. अगर एक ही चुनाव क्षेत्र में किसी एक से दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए हैं तो फॉर्म 8A पर क्लिक करें
  4. यहां जरूरी जानकारी भरें जैसे कि नाम, जन्मतिथि, राज्य, क्षेत्र (विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र) और मौजूदा और स्थायी पते की जानकारी दें
  5. अब वैकल्पिक जानकारी में अपना ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें
  6. फोटोग्राफ, पते का प्रमाण और उम्र का प्रमाण सभी आवश्यक कागजात अपलोड करने हैं
  7. आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी कागजात के साथ फॉर्म ऑनलाइन जमा करें
  8. अब कैप्चा नंबर दर्ज करें और डिक्लेरेशन ऑप्शन भरें. अपनी दी गई जानकारी को वेरिफाई करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें

इसके साथ ही आपका आवेदन जमा हो जाएगा. बाद में जब आपका पता बदल जाएगा तो ईमेल के जरिये आपको मैसेज मिल जाएगा. अगर आवेदन में मोबाइल नंबर दिया है तो उस पर भी मैसेज के जरिये आपको जानकारी दे दी जाएगी.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Mangalore Police constable caught robber in singham style video goes viral on social media | ‘बाजीराव सिंघम’ स्टाइल में चोर को धर दबोचा, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं ‘सैल्यूट’

Corona cases are just thirty five out of six lakh population and covid positivity rate is zero in malegaon nasik maharashtra | Maharashtra Corona: महाराष्ट्र के मालेगांव में जीरो कोरोना का राज क्या है? 6 लाख पोपुलेशन है फिर भी यहां नहीं संक्रमण है, आखिर क्यों?