in

जब बंदर बन गया सब्जीवाला, Video देख लोग बोले- कोई मोलभाव नहीं, रेट टू रेट मिलेगा

वायरल हुआ ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है बंदर दुकानदार के जाने के बाद खुद सब्जी की दुकान पर बैठ गया. इस नजारे को जिसने भी देखा हैरान रह गया.

जब बंदर बन गया सब्जीवाला, Video देख लोग बोले- कोई मोलभाव नहीं, रेट टू रेट मिलेगा

वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का बताया जा रहा है

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक सब्जी बेचने वाले बंदर (Monkey selling vegetables) का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, फुटपाथ पर लगी सब्जी की दुकान पर जब लोगों ने बंदर (Monkey) को देखा, तो चौंक गए. इस वीडियो को देखकर पहली नजर में आपको भी लगेगा कि बंदर ही सब्जी बेच रहा है. वायरल हुआ ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है बंदर दुकानदार के जाने के बाद खुद सब्जी की दुकान पर बैठ गया. इस नजारे को जिसने भी देखा हैरान रह गया. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि इससे मोलभाव करने का पंगा कौन लेगा भाई.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं बंदर दुकान पर बड़े आराम से बैठा हुआ है और सब्जियों को खा रहा है. बता दें कि दुकानदार थोड़ी देर के लिए कहीं गया हुआ था, इसी का मौका उठाकर बंदर उसकी जगह गल्ले पर बैठ गया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे सब्जी की दुकान बंदर ही चला रहा है. इस बीच, मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से शेयर हो रहा है. लोग भी दिल खोलकर इस पर कमेंट कर रहे हैं.

जब सब्जीवाला बन गया बंदर, देखें वीडियो

बंदर के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है. उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘फार्म फ्रेश सब्जियां उपब्लध.’ यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. शेयर होने के बाद से अब तक वीडियो पर 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. जबकि 1700 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाव भैया आकर बताएंगे, जरा आगे गए हैं. आप सब्जियां निकालिए तब तक!!.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बजरंगी भाई, नए दुकानदार को देखकर कोई नहीं आ रहा.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सब्जी के दामों में कोई मोलभाव नहीं होगा, रेट टू रेट मिलेंगी.’ कुल मिलाकर इस वीडियो को यूजर्स काफी एन्जॉय कर रहे हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

PM मोदी के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन करे LAC का दौरा, चीनी सेना के भारतीय लड़के को किडनैप करने के बाद कांग्रेस ने की मांग

Corona coronavirus update india register 3,47,254 new case omicron variant near to 10000 mark | Corona Update: कोरोना की रफ्तार से मचा हड़कंप, साढ़े तीन लाख के करीब नए मामले आए सामने, एक्‍ट‍िव केस 20 लाख के पार