in

Uttarakhand Election: Harak Singh पर BJP ने ले लिया फैसला अब कांग्रेस की बारी, बोले पुष्कर धामी; जानें टिकट बंटवारे पर CM ने क्या कहा

हाल ही में पार्टी से निष्काषित किए गए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब तक वे हमारे साथ थे तब तक उन्हें उचित सम्मान दिया गया.

Uttarakhand Election: हरक सिंह पर BJP ने ले लिया फैसला अब कांग्रेस की बारी, बोले पुष्कर धामी; जानें टिकट बंटवारे पर CM ने क्या कहा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो).

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर सियासत तेज है. प्रदेश के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस अब जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाले हैं. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हाल ही में पार्टी से निष्काषित किए गए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को लेकर कहा कि हमने फैसाल ले लिया अब कांग्रेस की बारी है. वहीं पार्टी टिकट बंटवारे (BJP Ticket Distribution) को लेकर सीएम धामी ने कहा कि हमने केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष नाम पेश कर दिए हैं अब समिति को फैसला लेना है.

2016 हरक रावत ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होकर 5 सालों तक सत्ता का सुख भोगने वाले हरक सिंह रावत को BJP से निष्काषित करने बाद उनके एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जारे रहे हैं. हालांकि कांग्रेस में भी हरक की घर वापसी की राह मुश्किल नजर आ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक को लेकर कहा कि जब तक वे हमारे साथ थे तब तक उन्हें उचित सम्मान दिया गया. जब रिपोर्ट्स सामने आईं तब पार्टी नेउन्हें निष्कासित करने का फैसला लिया. सीएम धामी ने आगे कहा कि हमने अपना फैसला ले लिया है अब फैसला कांग्रेस को करना है.

BJP केंद्रीय चुनाव समिति लेगी अंतिम फैसला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. इस बीच बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. जिसमें सीएम धामी भी हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला ले सकती है. लिहाजा, जल्द ही उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट को हाईमान देगा अप्रूवल

इधर कांग्रेस में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं हो पा रही है. इसे लकेर रविवार को राहुल गांधी स्क्रीनिंग कमेटी से नाराज हुए थे. राहुल गांधी ने एक सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों के नाम देखकर लिस्ट लौटा दी थी और बैठक रद्द हो गई थी. सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली में दोबारा कई घंटे तक उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची की.रात तक चली मीटिंग के बाद बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल टच दे दिया है. स्क्रीनिंग कमेटी ने नई लिस्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंप दी है. अब कांग्रेस हाईमान इस लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. 19 जनवरी को इसके लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की सहमति के बाद हाईकमान लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

agra-corona-virus

क्या दिल्ली और मुंबई से Corona का पीक चला गया? देश में कम हो रहे मामले इस ओर कर रहे इशारा

UP Assembly Election: क्या हिंदू VS मुसलमान पर फोकस हो चुका यूपी चुनाव, जानिए क्यों उठ रहे ये सवाल