in

UPSC Result 2021:मुरादाबाद के बेटे ने यूपीएससी में पाई 121 वी रैंक,बने IAS अफसर,UP का नाम किया रौशन


यूपीएससी परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बेटे ने परचम लहराया है। मझोला की बिजली घर कॉलोनी के निवासी उत्तम भारद्वाज ने यूपीएससी परीक्षा में अपना आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर दिखाया है।

बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता (ट्रांसमीशन) नवीन कुमार शर्मा के पुत्र उत्तम भारद्वाज की आइएएस में 121 रैंक(सामान्य) आई है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। इन्होंने सिविल सर्विसेज 2021 में परीक्षा दी थी। उन्हें यह सफलता दूसरी बार में मिली है।

आपको बता दें कि साल 2019 में भी उत्तम भारद्वाज को सफलता मिली थी लेकिन उनका 14 अंक एप्टिट्यूड टेस्ट में कम था। नंबर कम आने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कोशिश जारी रखें। साल 2021 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और अंततः उनका आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हो गया। आपको बता दें कि जब उन्होंने 12वीं की परीक्षा दिया था तभी उनका चयन ने अभी मैं फाइटर पायलट के रूप में हो गया था।

लेकिन वह अपने नौकरी से संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से आईएस का तैयारी और साथ ही साथ बीए की डिग्री लेने लगे।

बीए एक पढ़ाई पूरी होने पर उन्होंने दिल्ली में ही 2019-2020 तक कोचिंग की। साथ ही इग्नू से बीएससी भी की पढ़ाई की। 2019 में सिविल सर्विसेज में चयन नहीं होने पर दोबारा तैयारी की और अब उन्होंने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

उत्तम भारद्वाज कहते हैं कि इसमें उनके पिता नवीन शर्मा, माता सुधा शर्मा के साथ-साथ दादी का आशीर्वाद रहा। इसके अलावा वह अब तक जिन शिक्षकों ने पढ़ाया और जिन साथियों के साथ पढ़े उनको भी अपनी सफलता का श्रेय देते हैं।

उत्तम भारद्वाज मूल रूप से जिला बुलंदशहर के देवीपुरी-प्रथम आनंदपुरी के निवासी हैं। पिता की तैनाती मुरादाबाद के बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर होने के कारण बिजली घर की कालोनी मझोला में रहते हैं।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

स्टाइलिश ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर की मिरर सेल्फी… (Pregnancy Fashion Goals: Sonam Kapoor Flaunts Her Baby Bump In New Mirror Selfie)

UPSC Results 2021:उत्तर प्रदेश की बेटी श्रुति शर्मा ने UPSC परीक्षा में मारी बाजी,पूरे देश में किया यूपी का नाम रोशन