in

UP Elections 2022 Amit Shah will land on UP political pitch after January 23 | UP Elections-2022: यूपी के सियासी पिच पर 23 जनवरी के बाद उतरेंगे अमित शाह, बीजेपी के मिशन-350 के लिए नई रणनीति के तहत करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है और पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जबकि राज्य में दस मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

UP Elections-2022: यूपी के सियासी पिच पर 23 जनवरी के बाद उतरेंगे अमित शाह, बीजेपी के मिशन-350 के लिए नई रणनीति के तहत करेंगे प्रचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले और दूसरे चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. वहीं चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध के कारण बीजेपी अपने चुनावी अभियान को धार नहीं दे सकी है. बीजेपी ने राज्य में फिर 300 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं पार्टी का मानना है कि वह पहले दो चरणों में 83 सीटें जीतेगी. असल में पहले चरण में चुनाव पश्चिम उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं और जहां बीजेपी ने पिछले चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं अब 22 तक रैलियों पर लगी रोक खत्म होने के बाद बीजेपी के रणनीतिकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) यूपी में तूफानी चुनावी दौरा करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह राज्य में ज्यादा समय रहेंगे और पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को तेज करेंगे. बीजेपी यूपी चुनाव में बदले माहौल को देखते हुए आगे की रणनीति बना रही है. वहीं अभी तक राज्य में चुनाव प्रचार पर रोक लगी है और 22 जनवरी के बाद ये रोक समाप्त हो सकती है. लिहाजा पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं. हालांकि बीजेपी वर्चुअल चुनाव प्रचार कर रही है और वह अन्य दलों की तुलना में इस मामले में आगे हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार में प्रतिबंध हटने के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेता और मंत्री राज्य के दौरे पर रहेंगे और चुनाव प्रचार की कमान अमित शाह के हाथ में रहेगी. वहीं अमित शाह पूरे राज्य में रैलियों के साथ ही रोड शो भी करेंगे.

यूपी में पिछले महीने चुनाव प्रचार कर चुके हैं अमित

अमित शाह राज्य में पिछले कई महीनों से सक्रिय हैं और पिछले महीने ही उन्होंने राज्य में एक सप्ताह लगातार चुनाव प्रचार किया था. अमित शाह ने राज्य के पश्चिम जिलों से लेकर राज्य के पूर्वांचल तक चुनाव प्रचार किया था और इस बार बीजेपी 300 पार का नारा दिया था. इसके साथ ही अमित शाह ने राज्य में रोड शो भी किए थे. जिसमें खासी भीड़ देखी गई थी.

यूपी में सात चरणों में होना है चुनाव

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है और पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जबकि राज्य में दस मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटें हैं. लिहाजा बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश को लेकर सतर्क है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

नामी फर्म के नाम पर खराब पेठा बेचने का आरोप

Congress MLA son troubles increased in Indore Fraud case registered against accused Karan Morwal and doctor | MP: इंदौर में कांग्रेस विधायक के बेटे की मुश्किलें बढ़ी! आरोपी करण मोरवाल और डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज