in

UP Election Akhilesh Yadav gives a big blow to BJP in gorakhpur former MP Upendra Dutt Shukla joins SP | UP Election: योगी के गढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, दिवंगत पूर्व सांसद उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी हुई एसपी में शामिल

असल में इसे अखिलेश यादव का यू टर्न माना जा रहा है. क्योंकि पिछले दिनों ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह किसी बीजेपी नेता को पार्टी में नहीं लेंगे.

UP Election: योगी के गढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका, दिवंगत पूर्व सांसद उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी हुई एसपी में शामिल

दिवंगत पूर्व सांसद उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी हुई एसपी में शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections-2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल के परिवार को अपने पाले में किया है. शुक्ला की पत्नी शुभावती एसपी में शामिल हो गई हैं और बताया जा रहा है कि एसपी उन्हें गोरखपुर शहर से टिकट दे सकती है. शुक्ला गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और इस सीट पर बीजेपी को हार मिली थी और शुक्ला चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे.

दरअसल, चुनाव से ठीक पहले उपेंद्र दत्त शुक्ला के पूरे परिवार का एसपी में आना बहुत मायने रखता है. क्योंकि शुक्ला वहां पर काफी लोकप्रिय माने जाते थे और बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते थे. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद उपेन्द्र दत्त शुक्ला को यहां से टिकट दिया गया था. लेकिन उन्हें एसपी प्रत्याशी से हार से हार मिली थी. वहीं अंदरखाने ये भी चर्चा थी कि शुक्ला को हराने में बीजेपी के एक धड़े की बड़ी भूमिका रही है.

अखिलेश यादव का यू-टर्न

असल में इसे अखिलेश यादव का यू टर्न माना जा रहा है. क्योंकि पिछले दिनों ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह किसी बीजेपी नेता को पार्टी में नहीं लेंगे. लेकिन उपेंद्र दत्त के परिवार को शामिल कर उन्होंने ये संदेश दिया है कि आने वाले दिनों में पार्टी अन्य नेताओं को भी शामिल कर सकती है. फिलहाल शुक्ला के परिवार के एसपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. अभी तक बीजेपी के कई नेता एसपी में शामिल हो चुके हैं. जिसमें योगी कैबिनेट के तीन मंत्री भी शामिल हैं.

मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे अखिलेश यादव

फिलहाल अब ये साफ हो गया है कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कल ही उन्होंने इस पर अपनी मुहर लगाई है. बताया जा रहा है कि इस सीट से लड़ने से आसपास की करीब 60 सीटों पर असर होगा. क्योंकि मैनपुरी को एसपी का गढ़ माना जाता है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

चेन्नई अस्पताल के डॉक्टरों ने एक कोविड पॉजिटिव मरीज पर एशिया का पहला द्विपक्षीय फेफड़े प्रत्यारोपण किया

Up assembly election 2022 chandrashekhar azad to contest from gorakhpur seat against cm yogi adityanath akhilesh yadab mayawati | चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सीट से ठोंकेगे ताल, क्या माया-अखिलेश का होगा नुकसान या योगी को मिलेगी कड़ी टक्कर