in ,

UP Election 2022: चुनावी खर्च का मीटर हुआ शुरू, 10 रुपये की चाय, 12 रुपये की दरी, कुर्सी का किराया हुआ सात रुपये रोज

UP Election 2022: Agra जिले में नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव का मीटर शुरू है। जनसभा में मेज कुर्सी से लेकर, प्रति व्यक्ति भोजन, चाय, समोसा से लेकर माइक, दरी और डंडा, झंडा, बैनर की कीमतें तय कर दी हैं। दस रुपये की चाय, दस रुपये का समोसा मिलेगा । 12 रुपये प्रति दरी का किराया और सात रुपये प्रति कुर्सी का किराया प्रत्याशी के खर्च में जोड़ दिया जाएगा।

up-election-2022-expenses-of-candidates

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए अधिकतम खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय हुयी है। चुनाव में प्रयोग होने वाले सामानों की दरें भी तय की गयी हैं। जिन्हें प्रतिदिन प्रत्याशी द्वारा रजिस्टर में भरेगा । व्यय प्रेक्षक खर्च की जांच होगी ।

खर्च का ब्योरा प्रत्याशी को जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना पड़ेगा । एक चाय की कीमत दस रुपये रहेगी । एक समोसा दस रुपयेऔर दरी का एक दिन का किराया 12 रुपये रहेगा । जबकि कुर्सी का किराया रोज 7 रुपये, एक दर्जन टोपियों का खर्च 70 रुपये जोड़ दिया जाएगा।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

UP Assembly Election: क्या हिंदू VS मुसलमान पर फोकस हो चुका यूपी चुनाव, जानिए क्यों उठ रहे ये सवाल

mulayam-singh-younger-daughter-in-law-aparna-will-join-bjp

UP Election 2022: मुलायम सिंह की छोटी बहू Aparna आज होगी भाजपा में शामिल , जेपी नड्डा से हुयी मुलाकात