in

UP Election 2022: Agra जिले के लड़ाकेहो गए तैयार, आज भरेगे पर्चे, 2 दिन में बिक गए 72 नामांकन पत्र

Live News Today: Agra जिले में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने राज खोल दिए हैं। उनके लड़ाके भी तैयार हो गए हैं। सोमवार को नामांकन का खाता भी खुल सकता है। पर्चे भरने के लिए निर्दलीयों व पार्टी प्रत्याशियों की लाइन लग जाएगी । इस दौरान कलक्ट्रेट में परिसर में प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्षों तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जाएगी ।

up-election-2022-candidates in agra

पहली बार जिले की सभी नौ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट में की जा रही है। 14 जनवरी से प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक किसी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा । दो दिन में 72 नामांकन पत्र बिक गए हैं। जिनमें निर्दलीयों के अलावा पार्टी प्रत्याशियों ने भी पर्चे खरीदे ।

भाजपा व बसपा ने सभी नौ सीटों पर, सपा-रालोद गठबंधन ने पांच और कांग्रेस ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सूची जारी कर दी। सूची जारी होने से पहले ही हर सीट पर दावेदार तैयार हो गए हैं।

Monkey flying kite on Makar Sankranti video goes viral on social media | मकर संक्रान्ति पर बंदरों ने भी जमकर की थी पतंगबाजी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि नामांकन स्थल पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। सभी वाहन नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर खड़े रहेंगे । पर्चा भरने के लिए नामांकन कक्ष में पार्टी प्रत्याशी के साथ दो लोगों को प्रवेश मिल सकेगा । वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के साथ उनके प्रस्तावकों को प्रवेश मिल सकेगा ।

सभी नौ सीटों के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बने हैं। सुबह 11 बजे से अपराह्नन तीन बजे तक पर्चे जमा किये जाएगी । 21 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन हैं । जिसके बाद 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 27 जनवरी को नाम वापसी का दिन रहेगा । 10 फरवरी को जिले की सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान किया जाएगा ।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

MPPSC SSE Result 2022 Declared for Madhya Pradesh State Service and Forest Service Exam Mark Sheet and Cut off | MPPSC SSE Result 2022: मध्यप्रदेश राज्य सेवा और फॉरेस्ट सर्विस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

covid-rtpcr-test-center-in-agra

Agra News: Agra में की गयी घोर लापरवाही, फुटपाथ पर फेंक दिए Corona के 2 संदिग्ध मरीजों के लिए गए नमूने