in

UP Budget 2022:दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए योगी सरकार ने दिया करोड़ों रुपए,जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य


आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैं अपने दूसरे कार्यकाल में इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। कुल 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इस बजट में सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगातें दी हैं।

योगी सरकार के बजट में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर को 1306 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि अब रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य में काफी तेजी आएगी।

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी 1326 करोड़ रुपए का बजट केंद्र सरकार के इस खास प्रोजेक्ट के लिए मिला था।

इतने किलोमीटर लंबा बन रहा कॉरिडोर-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत की पहली रीजनल रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ तक के लिए 82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है।
इसकी टोटल लागत 30274 करोड़ रुपए होगी।

आपको बता दें कि पहले चरण में रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच साल-2023 में चल जाएगी। जबकि मेरठ से दिल्ली तक पूरा कॉरिडोर साल-2025 तक शुरू करने का टारगेट है।

उत्तर प्रदेश बजट 2022- 23
के आम बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए 1306 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस बजट में सरकार ने अपना मन साफ साफ कर दिया है कि अब रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

कहानी- मिसेज़ फलाना नहीं… (Short Story- Mrs. Falana Nahin…)

जब वेजिटेरियन कार्तिक आर्यन को रोज खाने पड़े 25 अंडे, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vegetarian Karthik Aryan Had To Eat 25 Eggs Daily, You Will Be Stunned To Know The Reason)