in ,

UP Assembly Election: क्या होगा इमरान मसूद का अगला कदम? मसूद अख्तर ने 21 जनवरी को बुलाई कार्यकर्ताओं की मीटिंग

विधायक मसूद अख्तर ने अपना अगला दांव खेल दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो बसपा के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है. इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मांगी गई है.

UP Assembly Election: क्या होगा इमरान मसूद का अगला कदम? मसूद अख्तर ने 21 जनवरी को बुलाई कार्यकर्ताओं की मीटिंग

इमरान मसूद. (File Photo)

कांग्रेस (Congress) छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए इमरान मसूद (Imran Masood) को टिकट नहीं मिलने के बाद अब उनका अगला कदम क्या होगा? अब तक इसपर फैसला नहीं हो सका है, अब इससे सियासी माहौल में बेचैनी बढ़ गई है. इमरान मसूद के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधायक मसूद अख्तर (Masood Akhtar ) से 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है. सपा से टिकट का आश्वासन नहीं मिलने के बाद इमरान मसूद और विधायक मसूद अख्तर के दूसरी पार्टी में जान की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

सियासी गलियारों में संभावना थी कि वो बसपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन इमरान अभी इस मामले में कुछ भी बोलेने को तैयार नहीं है. उन्होंने समर्थकों से भी दूरी बना ली है. वहीं विधायक मसूद अख्तर ने अपना अगला दांव खेल दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो बसपा के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है. इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मांगी गई है. विधायक मसूद अख्तर का कहना है कि वो 21 जनवरी को होने वाली बैठक में ही अपने अगले कदम को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर देंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इमरान का वीडियो

इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान अपने समर्थकों बीच में मौजूद हैं और कह रहे हैं कि इन लोगों ने मुझे कुत्ता बना दिया. पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता माने जाने वाला इमरान मसूद चुनावों की घोषणा होते ही कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इमरान मसूद सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.

सारे मेरे पैर पकड़ते फिरेंगे

टिकट नहीं मिलने पर लखनऊ से सहारनपुर अपने आवास पर लौटने के बाद इमरान मसूद ने अपने समर्थकों को नसीहत दी. मसूद वीडियो में कह रहे हैं कि दूसरों के पैर पकड़वा रहे हैं, तुम मुसलमान-मुसलमान सीधे हो जाओ मेरे पर क्यो पैर पकड़वा रहे, सारे मेरे पैर पकड़ते फिरेंगे, पैर पकड़वा दिए, कुत्ता बना दिया मेरा’.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर: 15000 से ज्यादा कार्यक्रमों की होगी शुरुआत, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

Corona Virus Government started monitoring centers to help migrant workers | Corona Virus: प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए सरकार ने उठाया अहम कदम, फिर शुरू किए निगरानी केंद्र