बीजेपी के चुनावी कैंपेन (BJP Election Campaign) में अब तक ‘काम दमदार योगी सरकार’ का नारा चल रहा था. लेकिन अब नई रणनीति के साथ नया नारा ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ दिया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है.(फोटो ANI)
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) के लिए बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. कैंपेन सॉन्ग के साथ ही बीजेपी ने एक नया पोस्टर भी जारी किया है. कैंपेन सॉन्ग में, ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ नारा दिया गया है. पार्टी (BJP) ने लखनऊ में पोस्टर और कैंपेन सॉन्ग लॉन्च (BJP Election Campaign Song) किया है. बीजेपी की तरफ से यूपी के लिए चुनावी कैंपेन लॉन्च किया गया है.यूपी चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी कोई भी कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है, यही वजह है कि नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है.
बीजेपी के चुनावी कैंपेन में अब तक ‘काम दमदार योगी सरकार’ का नारा चल रहा था. लेकिन अब नई रणनीति के साथ नए नारे ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ को भी इसमें जोड़ दिया गया है. इस कैंपन में एक पोस्टर भी जारी किया गया है. इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं. चुनाव में जीत के लिए बीजेपी पूरा दम-खम लगा रही है. वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टी ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है.
बीजेपी ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग
प्रयागराज से मथुरा, काशी तकलखनऊ से लेकर झांसी तकअयोध्या से बिठूर तकशहर-गांव सब दूर-दूर तकगाजीपुर से गाजियाबाद सेयूपी भर में शंखनाद सेसुनाई पड़ती है यही हुंकारयूपी फिर मांगे भाजपा सरकार#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/VkvEP4ntuX
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
बीजेपी के चुनावी कैंपेन सॉन्ग के लॉन्चिंग कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. यूपी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वोटर्स को लुभाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी ने नया चुनावी कैंपेन सॉन्ग रिलीज किया है. पार्टी के नए कैंपेन सॉन्ग में राज्य के विकास और कामकाज का जिक्र किया गया है.
‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’
Union Minister Anurag Thakur & UP CM Yogi Adityanath, along with Deputy CMs Keshav Prasad Maurya, Dinesh Sharma, BJP state chief Swatantra Dev Singh, launch BJP’s election song, ahead of #UPAssemblyElections2022 pic.twitter.com/a1VIXBCJiV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2022
GIPHY App Key not set. Please check settings