in

Up assembly election bjp launch election campaign song or poster | UP Election 2022: ‘यूपी फिर मांगे बीजेपी सरकार’ वोटर्स को लुभाने के लिए BJP ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग और पोस्टर

बीजेपी के चुनावी कैंपेन (BJP Election Campaign) में अब तक ‘काम दमदार योगी सरकार’ का नारा चल रहा था. लेकिन अब नई रणनीति के साथ नया नारा ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ दिया गया है.

UP Election 2022: 'यूपी फिर मांगे बीजेपी सरकार' वोटर्स को लुभाने के लिए BJP ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग और पोस्टर

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है.(फोटो ANI)

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) के लिए बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. कैंपेन सॉन्ग के साथ ही बीजेपी ने एक नया पोस्टर भी जारी किया है. कैंपेन सॉन्ग में, ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ नारा दिया गया है. पार्टी (BJP) ने लखनऊ में पोस्टर और कैंपेन सॉन्ग लॉन्च (BJP Election Campaign Song) किया है. बीजेपी की तरफ से यूपी के लिए चुनावी कैंपेन लॉन्च किया गया है.यूपी चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी कोई भी कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है, यही वजह है कि नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है.

बीजेपी के चुनावी कैंपेन में अब तक ‘काम दमदार योगी सरकार’ का नारा चल रहा था. लेकिन अब नई रणनीति के साथ नए नारे ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ को भी इसमें जोड़ दिया गया है. इस कैंपन में एक पोस्टर भी जारी किया गया है. इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं. चुनाव में जीत के लिए बीजेपी पूरा दम-खम लगा रही है. वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टी ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है.

बीजेपी ने लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग

बीजेपी के चुनावी कैंपेन सॉन्ग के लॉन्चिंग कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. यूपी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वोटर्स को लुभाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी ने नया चुनावी कैंपेन सॉन्ग रिलीज किया है. पार्टी के नए कैंपेन सॉन्ग में राज्य के विकास और कामकाज का जिक्र किया गया है.

‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

IND vs SA 2nd ODI: India makes 287 runs as Pant and Rahul hit Fifties | IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया की बैटिंग में फिर नहीं दिखा दम, पंत और राहुल के अर्धशतक से बनाए 287 रन

UP Assembly Elections Samajwadi Party Congress BJP and BSP are fighting the battle of Uttar Pradesh on the basis of political songs | UP Assembly Elections: ‘सुर संग्राम’ में जो जीता उसी को मिलेगी उत्तर प्रदेश में सत्ता की कुर्सी?