in

UP के इस गांव में पुरुषों के होली खेलने पर है रोक!केवल महिलाएं खेलती है होली,जानिए इस गांव के बारे में विस्तार से


होली रंगों का त्योहार है और सभी स्त्री-पुरुष बड़े बूढ़े बच्चे मिलकर इस त्यौहार को साथ में मनाते हैं। होली के त्यौहार में सब एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और आप से दुश्मनी को भूल कर भाईचारा अपनाते हैं।

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है जहां पुरुषों के होली खेलने पर मनाही है,यहां सिर्फ महिलाएं ही होली खेल सकती है। उत्तर प्रदेश के इस गांव में अगर कोई पुरुष होली खेलते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है और साथ ही साथ उसकी पिटाई भी की जाती है।

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के कुंडौरा गांव में महिलाओं के अनोखे तरीके से होली खेलने की परंपरा विख्यात है। उत्तर प्रदेश के इस गांव में पुरुषों के होली खेलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस गांव में महिलाएं गीत गाती है और होली का त्यौहार मनाती है। होली के दिन पुरुषों को घर में बंद रहना पड़ता है या फिर वह खेतों की तरफ चले जाते हैं ताकि महिलाओं की होली ना देख पाए।

बुंदेलखंड के किसानों के गांव में अनोखी तरह से होली मनाई जाती है और यह बरसों पुरानी परंपरा है। यहां के लोग कहते हैं कि हम अपनी पुरानी परंपरा को बहुत ही शिद्दत के साथ निभाते हैं और आने वाले समय में भी हम इस परंपरा को निभाएंगे। आपको बता दें महिलाओं की होली का फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है और अगर कोई पुरुष और महिलाओं की होली को देख लेता है तो उसकी पिटाई की जाती है या फिर प्रति उस पर जुर्माना लगाया जाता है।

आपको बता दें इस गांव में महिलाएं एक-दूसरे को गुलाल लगाती है और होली की बधाई देती है। इस गांव की सरपंच ने बताया कि जब से वह अपने ससुराल आई है तब से इस अनोखे अंदाज में होली मना रही है। आपको बता दें कि इस गांव में होली के दिन पुरुष घर के अंदर ही बंद रहते हैं। भारत का एक ऐसा अनोखा गांव है जहां अनोखी तरह से होली मनाई जाती है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं, कॉमेडियन ने बताया दिलचस्प किस्सा (Bharti Singh Did Not Know That She Was Pregnant For Two And A Half Months, The Comedian Told An Interesting Anecdote)

103 बच्चों की मौत और 100 से ज्यादा घायल