in

Uniform Civil Code समान नागरिक संहिता….व्यापक विश्वास जरूरी

अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पर्याप्त बहुमत हो जाने के बाद मोदी सरकार अपने चुनावी मंसूबों को मूर्तरूप देने की ओर अग्रसर हो गई है, जिनमें मौजूदा समय में प्रमुख समान नागरिक संहिता प्रमुख है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जहां एक ओर यह कह रहे है कि देशभर से करीब पचहत्तर हजार सुझावों के आधार पर इस नए कानून का मसौदा तैयार किया गया है तथा इसे सरकार यथाशीघ्र कानूनी दर्जा देकर देश में लागू करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर उन्हें इस बात का भी आभास है कि इस नए कानून का व्यापक विरोध भी होगा, इसलिए वे अभी से यह भी कहने लगे है कि कम से कम भाजपा शासित राज्यों में तो इसे लागू कर ही दिया जाएगा अरे, भाई जब इस नए कानून के नाम में ही ‘‘समान’’ शब्द का उपयोग हुआ है, तो फिर यह सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में ही लागू कैसे हो सकता है? फिर क्या संसद इस नए कानून को राजनीतिक आधार पर लागू करने के लिए सहमत होगी और फिर क्या न्यायपालिका भी इस नए कानून को लेकर यह भेदभाव स्वीकार करेगी? Uniform Civil Code

वैसे यदि इस पूरे प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया जाए तो यह स्थिति स्पष्ट होती है कि फिलहाल देश में इस नए कानून को लागू करने का सही वक्त कतई नहीं है, वैसे ही देश में पिछले महीनें से साम्प्रदायिक माहौल बन गया है, धार्मिक जुलूस, कड़वे बोल और हिंसा का वातावरण बन चुका है, इसी माहौल के चलते अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने प्रधानमंत्री जी को एक लम्बी चैड़ी चिट्टी लिखकर यह कानून देश के मुसलमानों पर नहीं थोपने की मांग की है, ऐसी स्थिति में यदि सरकार इस कानून को अभी लागू करने की जिद करती है तो क्या यह कानून मौजूदा साम्प्रदायिक दावानल में पेट्रोल का काम नहीं करेगा?

Read also चीन से बिदकता पाकिस्तान

इसलिए सरकार को पूरे देश में शांति स्थापित होने और सौहार्द्रपूर्ण माहौल के बनने तक इंतजार करना चाहिए, वैसे भी फिलहाल लोकसभा चुनाव में दो साल की अवधि शेष है ऐसे में सरकार को जल्दबाजी से बचना चाहिये। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस नए कानून के तहत शादी, तलाक, सम्पत्ति बंटवारा और बच्चों-बुढ़ों के रखरखाव जैसे सामाजिक दायित्व एक ही कानून के दायरे में आने वाले है, ये सामाजिक रस्में फिर पूरे देश में एक जैसी होगी। वैसे इस कानून के लागू होने के बाद देश का हर वयस्क को धर्म से ऊपर उठकर हर तरह का फैसला लेने की स्वतंत्रता होगी, फिलहाल यह कानून विधि आयोग के विचाराधीन है, उसकी स्वीकृति के बाद सरकार इसे संसद में प्रस्तुत कर सकती है और संसद से पारित होने व राष्ट्रपति जी के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा।

यद्यपि पूरा देश यह महसूस कर रहा है कि इस कानून को लागू करने में सरकार ने बहुत देरी कर दी, यह काफी पहले लागू हो जाना था, किंतु अब मौजूदा माहौल सरकार को इस बारे में जल्दबाजी करने की इजाजत नहीं देता, क्योंकि देश में आज की स्थिति में कई तरह के सामाजिक रीति रिवाज लागू है, गोवा को आजाद हुए कई साल गुजर गए किंतु वहां अभी भी पूर्तगाली कानून लागू है, ऐसा ही आदिवासियों व अन्य समुदायों के बीच भी है, खासकर मुस्लिम समुदाय तो इस कानून को किसी भी स्थिति में लागू करने को राजी नहीं होगा, क्योंकि वहां सभी सामाजिक रीति-रिवाज अन्य धर्मों से बिल्कुल अलग है।

हाँ, सरकार यदि राम मंदिर, सीएए, ट्रिप तलाक और अनुच्छेद- 370 के मुद्दों के बीच ही इस नए कानून को प्राथमिकता देकर लागू करती तो ठीक था, किंतु मेरी नजर में तो मौजूदा माहौल इस कानून को लागू करने-करवाने की कतई मंजूरी नहीं देता। इस बारे में सरकार को प्राथमिकता से पुनर्विचार करना चाहिये।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

बहुत दुखभरी थी परवीन बाबी की प्रेम कहानी, अंत में इस बीमारी की हो गई थीं शिकार (Parveen Babi’s Love Story Was Very Sad, Finally She Became A Victim Of This Disease)

madhya pradesh assembly election कमर कसती कांग्रेस भय मुक्त होने