
आगरा में कोरोना वायरस के रविवार को दो और नए मरीज मिले हैं। इसमें से एक मरीज देहात का है। यह सैंया क्षेत्र के झारपुरा गांव कारहने वाला है। दूसरा मरीज आजाद नगर खंदारी का रहने वाला है। इन दोनों की उम्र 30 साल से कम बताई गयी है। अब कोरोना वायरस के कुल मरीज 10506 हुए हैं। इसमें से 33 सक्रिय मरीज पाए गए हैं।
जिले में अब तक 504386 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी के पार हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि फरवरी में संक्रमण की दर लगातार कम हुयी है, जिससे बड़ी राहत मिली है। लोग मास्क, सामाजिक दूरी और हाथों की साफ-सफाई के प्रति गंभीर बने हुए है ।
GIPHY App Key not set. Please check settings