in

Third Front Presidential Election राष्ट्रपति चुनाव का तीसरे मोर्चे का अभियान

कांग्रेस के बरक्स एक तीसरा मोर्चा भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ जिस संघीय मोर्चे की तैयारी की थी वहीं मोर्चा लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रपति चुनाव में ताकत आजमाना चाहता है। कांग्रेस से बुरी तरह से नाराज हुए बैठे अखिलेश यादव इस मोर्चे को हवा दे रहे हैं। हैरानी नहीं होगी अगर ममता बनर्जी भी इस मोर्चे में शामिल हो जाएं। ऐसा होता है तो कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलेगी। राष्ट्रपति के चुनाव में दूसरे स्थान के लिए भी उसकी लड़ाई मुश्किल हो सकती है।

बहरहाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के जितने दौरे हुए हैं वो सारे दौरे इसी सिलसिले में हैं। इस बार वे दिल्ली आए तो ज्यादा ठोस पहल हुई है। वे शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात की। बहाना था दिल्ली के स्कूल और अस्पताल देखने का। लेकिन दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई। ममता बनर्जी से इस बारे में चंद्रशेखर राव की पहले बात हो चुकी है। अगर ये चार पार्टियां भी साथ आती हैं तो मोर्चे का आकार बड़ा हो जाएगा। इन चार पार्टियों के पास छह सौ के करीब विधायक और 50 से ज्यादा सांसद हैं। कांग्रेस का पहला प्रयास इस मोर्चे को रोकने या इनके साथ साझा उम्मीदवार पर सहमति बनाने की होनी चाहिए। कांग्रेस के लिए यह काम प्रशांत किशोर कर सकते थे लेकिन पार्टी के छुटभैया नेताओं ने पीके को पहले ही दूर कर दिया।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

कांन्स डायरी 2022: ‘कांन्स फिल्म फेस्टिवल’ से दीपिका पादुकोण ने शेयर की एक और खूबसूरत तस्वीर, ब्लैक कलर का आउटफिट पहन लूट ली महफ़िल, देखें वायरल वीडियोज़ (Cannes 2o22: A Photo from Deepika Padukone’s Cannes Diaries, See Viral Videos)

Hearing in Gyanvapi case ज्ञानवापी मामले में आज से शुरू होगी सुनवाई