in

The song Touch Ka Phone went on people lips Mannat Noor has given her voice to this song know how | New Age Song: लोगों की जुबां पर चढ़ गया गाना ‘टच का फोन’, मन्नत नूर ने दी है इस गाने को अपनी आवाज

New Song: इस गाने को क्यूट लुक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आजकल जिस तरह के गाने बन रहे हैं, वो लोगों की जुबान पर जल्द ही चढ़ जा रहे हैं.

New Age Song: लोगों की जुबां पर चढ़ गया गाना 'टच का फोन', मन्नत नूर ने दी है इस गाने को अपनी आवाज

टच का फोन

क्यूट लुक एंटरटेनमेंट ने हीना पांचाल (Heena Panchal), अब्राम पुत्तन अभिनीत अपना नया गाना ‘टच का फोन’ (Touch Ka Phone) जारी किया. अपने अनोखे बोल और जोशीले संगीत के साथ इस गाने ने श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी. मन्नत नूर (Mannat Noor) के जरिए दिए गए गीत के स्वर, जिन्होंने गीत को एक नए युग का मिलेनियम गाना बना दिया है. गीत को आज के मिलेनियल से जोड़ने वाले क्षेत्रीय संगीत के चलन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. गाने के बोल अपने आकर्षक ड्रामा से सभी का ध्यान खींच रहे हैं जिनका लोग इन दिनों इस्तेमाल कर रहे हैं. गीत, वीडियो, संगीत और वोकल्स रागों को एक ताल में पिरोने के लिए एकदम सही कॉम्बिनेशन है.

Touch Ka Phone Song

टच का फोन गाना

काफी अट्रैक्टिव है ये गाना

गाने के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री हीना पांचाल ने कहा है कि, “जब मैंने पहली बार ‘टच का फोन’ गाना सुना तो मुझे ये बहुत अट्रैक्टिव लगा और मैंने गाने के लिए तुरंत हां कह दी और इस गाने को ट्रेंडिंग बनाने का फैसला किया. इसके अलावा मुझे कोर में डांस करना बहुत पसंद है. इसलिए जब मैं इस गाने की शूटिंग कर रही था तो मुझे बहुत मजा आया.

Heena Panchal

हीना पांचाल

वहीं, अभिनेता अब्राम पुत्तन कहते हैं, “जब समीर सर ने मुझे गाने के लिए बुलाया, तो मुझे गाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जब मैंने गाना सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा और साथ ही मैं बहुत नर्वस हो गया क्योंकि मुझे डांस करना था. वीडियो में लेकिन टीम इतनी अच्छी थी और मैं वहां की कड़ी मेहनत से भी प्रेरित हुआ. इसलिए मैंने फैसला किया कि मुझे अपना बेस्ट देना है और जब शूटिंग शुरू हुई तो मैंने डांस करना शुरू कर दिया और ये हुआ और मैं इतना खुश था कि आखिरकार इसे बनाया गया.

मन्नत नूर ने दी है अपनी आवाज

‘टच का फोन’ पवन बॉब के जरिए निर्देशित है और समीर जरिए निर्मित है और संगीत समीर अनीक के जरिए लिखा गया है, गीत नेक्सटिन नीलेश ने सह-निर्मित किया है. इस गाने को क्यूट लुक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आजकल जिस तरह के गाने बन रहे हैं, वो लोगों की जुबान पर जल्द ही चढ़ जा रहे हैं. लोगों को गाने की ट्यून और उसके बोल अगर समझ में आ गए तो वो गाना अपने आप ही ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाता है और आगे चलकर वो चार्टबस्टर में भी आ जाता है. किसी भी गाने को हिट बनाने के लिए उस गाने के बोल और सही कंपोजीशन के साथ सही धुन का होना बहुत ही जरूरी है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Man Feared of vaccination video goes viral on social media | Funny: कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान शख्स ने किया जोरदार ड्रामा, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Mp chatarpur girl climb on tree to see corona vaccination team | MP: कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के डर से पेड़ पर चढ़ गई बच्ची, मान मनौव्वल के बाद करवाया टीकाकरण, VIDEO वायरल