in

Agra News: पति की मौत होने के बाद बेटियों ने लगा लिया घर में ताला

Live News Today: Agra कस्बे के गंज मोहल्ले में पति की मौत के 24 घंटे बाद ही महिला के घर के दरवाजे पर ताला लगाने का मामला आया है। महिला ने ताला जड़ने का आरोप शादीशुदा बेटियों पर लगाया है। शिकायत पर एसडीएम ने जांच के निर्देश पुलिस को दिए।

agra-news-weekly-close-of-market
the-daughters-locked-the-house-agra-news

पीड़िता ने एसडीएम को बताया कि उनके पति दीन दयाल का 9 जनवरी को निधन हुआ था। उनका कोई बेटा नहीं , पांच बेटियां हैं, जिनमें से चार की शादी हो गई । महिला का आरोप है कि 10 जनवरी को तीन विवाहित बेटियों ने घर के मुख्य गेट पर ताला लगाया हुआ हैं । उन्हें घर छोड़ने की धमकी भी दी है।

Agra News: पड़ोसी के कुत्तों से परेशान होकर व्यापारी का परिवार हुआ घर में कैद, दर्ज कराया मुकदमा

पति की मौत के बाद बेटियों के रवैये से ऊषा देवी बहुत परेशान हैं। उन्होंने अविवाहित बेटी संग घर में रहने देने की गुहार लगाई। इस मामले में एसडीएम ने बाह पुलिस को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बाह के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घर में ताला लगा लेने की शिकायत मिली । पीड़िता के घर का ताला भी खुलवाया जाएगा।

Job Openings

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

dogs-attack-on-family-in-agra

Agra News: पड़ोसी के कुत्तों से परेशान होकर व्यापारी का परिवार हुआ घर में कैद, दर्ज कराया मुकदमा

new-covid-patients-reported-in-agra

Agra Corona News: चौथे दिन 600 से ज्यादा नए Corona संक्रमित, सक्रिय मरीज हुए 3600 के पार