in

Straight Hair Tips in hindi Try these easy home remedies to straighten hair naturally | Straight Hair Tips : बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

Straight Hair Tips : सैलून में बालों को स्ट्रेट कराने के दौरान आपके बाल डैमेज हो जाते हैं. ऐसे में आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए कई घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं.

Straight Hair Tips : बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

Straight Hair Tips: बालों को स्ट्रेट करने के लिए घरेलू नुस्खे

बहुत से लोगों को स्ट्रेट बाल (Straight Hair) रखना पसंद होता है. बालों स्ट्रेट करने के लिए अधिकतर लोग हीटिंग टूल्स (heating tools) का इस्तेमाल करते हैं. हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक हो सकता है. ये बालों को रूखा और बेजान (Dry Hair) बना देता है. ऐसे में बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं. आप स्ट्रेट बालों के लिए प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके हेयर मास्क (Hair Mask)  बना सकते हैं. इन हेयर मास्क को मुल्तानी मिट्टी, नारियल का दूध, अंडे और जैतून के तेल आदि का इस्तेमाल करके बनाया जाता है.

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी न केवल आपकी त्वचा के लिए बल्कि आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों पर लगाएं और एक घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें.

नारियल का दूध और नींबू का रस

इसके लिए आपको ¼ कप नारियल का दूध और 1 बड़ा चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी. नारियल का दूध और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को रात भर के लिए फ्रिज में रख दें. सुबह इस मिश्रण को अपने बालों में जड़ों से सिरे तक लगाएं. इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे ठंडे पानी और माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से धो लें.

गर्म तेल से मसाज करें

इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल और 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल की जरूरत होगी. तेलों को मिलाएं और मिश्रण को कुछ सेकंड के लिए हल्का गर्म होने तक गर्म करें. तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं इससे 15 मिनट के लिए सिर की मसाज करें.

अंडे और जैतून का तेल

इसके लिए आपको 2 अंडे और 3 बड़े चम्मच जैतून के तेल की जरूरत होगी. सामग्री को एक साथ तब तक फेंटे जब तक ये अच्छे से मिल न जाए. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं. लगभग एक घंटे के लिए मिश्रण को लगा रहने दें. इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी और माइल्ड सल्फेट-फ्री शैम्पू से धोएं.

दूध और शहद

इसके लिए आपको ¼ कप दूध और 2 बड़े चम्मच शहद की जरूरत होगी. दूध और शहद को तब तक मिलाएं जब तक ये अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं. इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं. लगभग 2 घंटे के लिए मिश्रण को लगा रहने दें. इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी और माइल्ड सल्फेट-फ्री शैम्पू से धोएं.

चावल का आटा और अंडे का मास्क

इसके लिए आपको 1 अंडे का सफेद भाग, 5 बड़े चम्मच चावल का आटा, ¼ कप दूध और 1 कप मुलतानी मिट्टी की जरूरत होगी. इस सामग्री को मिलकर एक पेस्ट बनाएं. इस मास्क को बालों पर एक घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Honda Shine ने हासिल किया नया मुकाम, बनाए 1 करोड़ कस्टमर

JPSC CSE Mains Exam Date Admit Card released check on jpsc gov in | JPSC CSE Mains Exam Date Admit Card: 28 जनवरी से होगी जेपीएससी मेन्स परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड