in

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022:काफी सख्ती से होगी इस साल CHSL Tier 1 की परीक्षा,UP-बिहार के परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर


कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) टियर-1 की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में इस साल काफी ज्यादा सख्ती होने वाली है और इसके लिए हर परीक्षा सेंटर पर जैमर लगाया जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए एजेंसी को ठेका दे दिया गया है।

हाल ही में यूपी एसआइ की आनलाइन परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आने के बाद एसएससी की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी। यह परीक्षा यूपी और बिहार के लिए 86 केंद्रों पर कराई जाएगी।

आनलाइन परीक्षा के लिए अलीगढ़, आरा, बरेली, मुरादाबाद में एक-एक, भागलपुर, झांसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पूर्णिया में दो-दो, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरपुर में चार, आगरा में पांच, कानपुर में आठ, लखनऊ में दस, प्रयागराज और वाराणसी में 12-12 और पटना में 18 केंद्र बनाए गए हैं।

सबसे अधिक परीक्षार्थी पटना में 249019 और उसके बाद वाराणासी में 142228 और फिर प्रयागराज में 120579 है। इन शहरों पर एसएससी की विशेष निगरानी रहेगी।

आपको बता दें कि कहीं भी नकल ना हो इसके लिए परीक्षा सेंटरों पर जैमर लगाया जाएगा ताकि विद्यार्थी परीक्षा के समय किसी भी तरह के डिवाइस का प्रयोग ना कर सके। उत्तर प्रदेश में सभी परीक्षाओं में होने वाले पेपर लीक मामले के बाद सरकार ने फैसला किया है कि एसएससी परीक्षा में किसी भी तरह की समस्या खड़ी ना हो इसलिए पहले से ही काफी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Hearing in Gyanvapi case ज्ञानवापी मामले में आज से शुरू होगी सुनवाई

कहानी- अल्पविराम (Short Story- Alpviram)