in

Spain Fire in nursing home many died injured amid covid 19 pandemic | Spain Fire: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्पेन के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Nursing Home Fire: स्पेन के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है, जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

Spain Fire: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्पेन के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, कई घायल

स्पेन के नर्सिंग होम में लगी आग (तस्वीर- ट्विटर)

स्पेन के एक नर्सिंग होम में आग (Spain Nursing Home Fire) लगने से छह लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. यहां वैलेंसिया के क्षेत्रीय प्रमुख शिमो पुइग ने कहा कि 17 और लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने वैलेंसिया (Valencia) के उत्तर में मोंकाडा नगर पालिका (Municipality) के नर्सिंग होम से निकाले गए कुल 70 मरीजों में से 25 लोगों को बचाया. अधिकारियों ने आग लगने का कारण नहीं बताया है.

दमकल प्रमुख जोस बैसेट ने स्पेन की समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ को बताया कि प्रतीत होता है कि आग दूसरी मंजिल के एक शयनकक्ष में लगी. उन्होंने कहा कि जब दमकलकर्मी पहुंचे तो ‘वहां बड़ी संख्या में आग में फंसे लोग मदद मांग रहे थे.’ पुइग ने कहा कि स्पेन का सिविल गार्ड पुलिस बल आग के कारणों की जांच कर रहा है (Fire in Spain). लेकिन जांच अधिकारियों का मानना है कि आग ऑक्सीजन टैंक से जुड़े बिजली के उपकरण में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात अब घायलों के जल्द स्वस्थ होने की है.’

प्रधानमंत्री ने संवेदनाएं व्यक्त की

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने घटना के शिकार व्यक्तियों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं (Spain Fire News). सांचेज ने स्पेनिश में ट्वीट किया, ‘मोंकाडा की दुखद खबर मिली. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. परिवारों और शहर को हर संभव मदद दी जाएगी.’ मोंकाडा में नगर निगम के अधिकारियों ने तीन दिनों के शोक का आह्वान किया है, टाउन हॉल की इमारत पर झंडे को आधा झुका दिया गया है. अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर में पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखने का आह्वान किया.

कोविड महामारी के बीच लगी आग

स्पेन के अस्पताल में आग ऐसे वक्त पर लगी है, जब यूरोप के बाकी देशों की तरह यहां भी कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. स्पेन के नर्सिंग होम, कई अन्य देशों की तरह, कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के कारण सबसे खराब दौर का सामना कर रहे हैं (Spain Coronavirus Cases). संक्रमण से पीड़ित लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. ये देश भी कोरोना वायरस से काफी प्रभावित रहा है. अब भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Jharkhand: Chief Minister Hemant Soren intervention help reached the workers trapped in Mali, 33 laborers had requested to return to the country | Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद माली में फंसे श्रमिकों तक पहुंची मदद, 33 मजदूरों ने लगाई थी देश वापसी की गुहार

Newsmoney heist Korean first look out OTT platform reveals full cast know how | First Look Out: न्यूजमनी हीस्ट कोरियन फर्स्ट लुक हुआ आउट, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पूरी कास्ट का किया खुलासा