शमशेर गंज चौराहा पर सुबह दुकान के बाहर आग ताप रहा एक दुकानदार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज निवासी अमर सिंह शमशेरगंज चौराहा के पास एक खोखा चलते थे। वह किराना का सामान बिक्री किया करते थे। सुबह वह खोखा के बाहर आग ताप रहे थे। करीब 11:30 बजे मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और उसकी चपेट मेंआने से अमर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया गया । मृतका की पत्नी गुड्डी देवी की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक किल्ली यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
Agra News: सड़क न बनाये जाने पर लोगाें ने किया प्रदर्शन
GIPHY App Key not set. Please check settings