in

Sandeep Dixit Against Congress Leadership! कांग्रेस नेतृत्व को लेकर बगावत!

नई दिल्ल | Sandeep Dixit Against Congress Leadership! पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) में बुरी तरह हार मिलने से बौखलाए कांग्रेसी नेता अब अपने नेतृत्व पर हमला बोलने लगे हैं। कपिल सिब्बल के गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़ने के बयान के बाद अब कांग्रेस के संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोल दिया है। आपको बता दें कि, संदीप दीक्षित भी उसी ग्रुप 23 नेताओं में शामिल हैं जिसमें कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार पर हमला बोला है।

ये भी पढ़ें:- कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- हिजाब इस्लाम में जरूरी नहीं, स्कूल में पहननी होगी यूनिफॉर्म

अहंकार से भरी लीडरशिप, जवाबदेही के लिए कोई तैयार नहीं
कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने पार्टी आलाकमानों को निशाने पर लेते हुए कहा कि, पार्टी की लीडरशिप अहंकार से भरी हुई है। अब कांग्रेस पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है जिसमें फैसलें लेने की क्षमता क्षीण हो चुकी है। पार्टी किसी मामले पर गंभीर नही है। कोई जवाबदेही लेने के लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है कि, इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पार्टी पर आरोप लगाए थे कि, पंजाब में सत्ता का पूरा संचालन दिल्ली में बैठे आलाकमान ही करते हैं। हालांकि, कैप्टन ने चुनावों से पहले ही कांग्रेस को छोड़कर खुद की अलग पार्टी बना ली है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका की चीन को चेतावनी, रूस की मदद की तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम, रूस के पास सिर्फ 10 दिन का गोला बारूद शेष!

चुनाव हारने के बाद भी कोई फर्क नहीं

Sandeep Dixit Against Congress Leadership! गौरतलब है कि, कांग्रेस के विपक्षी तो हमेशा उस पर यही निशाना साधते आए है कि, पार्टी का संचलान सिर्फ एक ही परिवार को हाथों में है। ऐसे में अब इस मुद्दे पर खुद कांग्रेसी नेता भी सामने आने लगे हैं और खुलकर नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि, एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

ये भी पढ़ें:- कपिल सिब्बल की नेतृत्व परिवर्तन की मांग, कहा- गांधी परिवार छोड़ें पद, दूसरे नेता को सौंपा जाए कांग्रेस का भार

कपिल सिब्बल का किया समर्थन
संदीप दीक्षित यहीं तक चुप नहीं रहे और आवाज बुलंद करते हुए कहा कि, पार्टी में कुछ लोग अनुकंपा के आधार पर जमे हुए हैं। इनको सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। उन्होंने के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, कपिल सिब्बल ने सही बोला है।

ये भी पढ़ें:- भाजपा में ‘पीढ़ी बदल’ भगत की संघ वापसी

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी, जून तक शुरू होंगे 100 EV चार्जिंग स्टेशन

जैकेट में चेहरा छिपाकर थिएटर पहुंचने पर बुरी तरह ट्रोल हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, लोग बोले- ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपाना पड़े! (‘Aisa kaam Karte Hi Kyu Ho Jo Muh Chupana Pade’ Raj Kundra Gets Trolled As He Covers His Face With Black Hoodie)