in

Russian attack in Mariupol रूसी हमले में मारियुपोल में ढाई हजार मरे

कीव। यूक्रेन पर रूसी हमले के 19वें दिन जंग और तेज हो गई है साथ ही मरने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है। यूक्रेन ने बताया है कि रूसी हमले में उसके एक शहर मारियुपोल पर बमबारी से अब तक ढाई हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि इसके साथ ही राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा- मारियुपोल में हमारी सेना को कामयाबी मिल रही है। हमने कल यहां पर रूसी सेना को हराकर अपने युद्ध बंदियों को आजाद करा लिया। इससे बौखला कर रूसी सेना शहर में तबाही मचा रही है।

दक्षिण यूक्रेन के ही दूसरे शहर माएकोलेव में भी रूस ने बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें नौ आम नागरिकों के मरने और एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच यूक्रेन के मंत्री डेनिस कुडिन ने बताया कि रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को अब तक 119 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। दक्षिण के साथ साथ यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में भी लड़ाई तेज हो गई है, जिसे अब तक सुरक्षित मान जा रहा था। रविवार को रूस ने नाटो के सदस्य देश पोलैंड की सीमा से महज 12 मील दूर यावोरिव में एक सैनिय ठिकाने पर क्रूज मिसाइलें दागकर 35 लोगों को मार दिया।

दूसरी ओर रूस की स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन और रूस के अधिकारी सोमलार को फिर से शांति वार्ता करेंगे। यह बातचीत वीडियो कॉल के जरिए होगी। दोनों देशों के बीच चल रहे घमासान के बीच कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है। रूसी हमले के बाद से अब तक 25 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी यूरोप के दूसरे देशों में पहुंचे हैं। इनमें से ज्यादातर का वैक्सीनेशन नहीं हुआ। रविवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन और आसपास के देशों में तीन से नौ मार्च के बीच कोरोना के आठ लाख नए मामले सामने आए और आठ हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गई।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

होली के बाद दिल्ली-NCR में मकान, दुकान और जमीन खरीदने का आएगा शानदार मौका, ऐसे उठाएं लाभ

सैफ अली खान को रानी मुखर्जी ने दी थी यह सलाह, जो करीना कपूर के साथ डेटिंग के दौरान आई काम (Rani Mukerji Gave This Advice to Saif Ali Khan, Which Became Very Helpful While Dating Kareena Kapoor)