in

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Farmers will get 25 percent claim amount in advance Crop Loss Madhya Pradesh | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों को एडवांस में दिलाई जाएगी 25 प्रतिशत क्लेम राशि

Crop Loss Compensation: जिन किसानों की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हुई है उनके कृषि कर्ज का साल भर तक ब्याज भरेगी मध्य प्रदेश सरकार.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों को एडवांस में दिलाई जाएगी 25 प्रतिशत क्लेम राशि

विदिशा जिले के उनारसी कला गांव में फसलों के नुकसान का जायजा लेते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि (Hailstorm) से फसलों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से घोषित मुआवजा के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का लाभ भी दिया जाएगा. बीमा कंपनी से 25 प्रतिशत क्लेम राशि एडवांस में दिलाई जाएगी. शेष 75 प्रतिशत राशि क्लेम फाइनल होने पर दी जाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि फसल नुकसान (Crop Loss) से प्रभावित किसानों के कृषि कर्ज को अल्पकालीन से मध्यम कालीन करने का फैसला किया गया है. इसी तरह एक वर्ष की ब्याज रकम राज्य सरकार भरेगी.

मुख्यमंत्री शनिवार को विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम उनारसी कलां में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई का फसलों का जायजा लेने के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे. चौहान ने किसानों के धनिया, गेहूं, चना और सरसों (Mustard) के खेत में जाकर ओला से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों को ढांढस बंधाया. उन्होंने फसलों को हुए नुकसान का सर्वे ईमानदारी से करने के निर्देश दिए. कहा कि जिन किसानों को आपत्ति हो उनकी फसल का फिर से सर्वे किया जाए.

जहां भी फसलों की क्षति हुई है वहां दी जाएगी मदद

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि से जहां भी क्षति हुई है, वहां पूरी संवेदनशीलता के साथ सर्वे कर सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने ईंट भट्टा, घरों और मवेशी आदि की क्षति के लिए भी सहायता राशि नियमानुसार दिए जाने के निर्देश दिए. चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं, सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के साथ है. उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी. चौहान ने सिरोंज सहित सीमावर्ती जिले के आरोन, राघोगढ़ और चाचौड़ा में भी फसलों को नुकसान पहुंचा है. इन क्षेत्रों में भी फसलों के नुकसान की भरपाई की जाएगी.

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से कितना नुकसान?

चौहान ने कहा कि बाहर से फसलें हरी दिखती हैं लेकिन खेत में अंदर जाकर देखो तो कुछ नहीं बचा है. जहां-जहां भी फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को शीघ्रता से राहत राशि का भुगतान कराएं. चौहान ने किसानों से कहा कि घबराना मत, मुसीबत का मिलकर मुकाबला करेंगे. आंख में आंसू मत लाना. बता दें कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण एमपी के छह सौ से अधिक जिलों में 24 हजार हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

U19 world cup vicky ostwal the student of dilip vengsarkar academy who gave chance to ms dhoni and virat kohli | U19 World Cup: जिसने विराट और धोनी को दिया मौका अब उसी के शिष्य ने मचाया धमाल, दिलाई टीम इंडिया को पहली जीत

BCCI President Sourav Ganguly clears BCCI has nothing to do with Virat Kohli decision to step down from Test captaincy | Virat Kohli Resigns: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से सौरव गांगुली ने झाड़ा पल्ला, ट्विटर पर दी सफाई