in ,

Agra News: सड़क न बनाये जाने पर लोगाें ने किया प्रदर्शन

Live News Today: आजादी के बाद से आज तक सड़क निर्माण न होने पर लाइनपार क्षेत्र के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे दी है। ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी और प्रदर्शन किया ।

potholes in the roads in agra
potholes in the roads in agra


लाइनपार क्षेत्र के ग्रामीण टूंडला रेलवे स्टेशन के लाइनपार नगला रति से नगला शीतल, अनवारा होते हुए यमुना तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर परेशां हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे की इस कच्ची सड़क को कस्तूरी विहारीदेवी रोड के नाम से जानते है। इससे लाइनपार क्षेत्र के नगला रति, नगला लल्लू, नगला छैकुर, नगला रामबक्स, नगला शीतल, अनवारा, नगला कैंशो आदि गांव जुड़ जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 25 साल पहले रेल प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर खड़ंजा बिछवा दिया गया था जो आज गड्ढों में बदल गया है।

Agra News: दुकानदार और ग्राहक में हुयी मारपीट, टॉयलेट क्लीनर की बोतल फेंकने से 2 झुलसे

आपात स्थिति में यहां से एंबुलेंस और दमकल की गाड़ी भी नहीं निकल सकती । सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी । आरके सिंह बघेल, भानू प्रताप सिंह, पातीराम, विजय सिंह, मिठठन लाल, संदीप सिंह, सौरभ सिंह, टीटी सिंह, महेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

Masks are not necessary for children below 5 years of age Center issued new covid guidelines | Covid Guidelines: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, केंद्र ने जारी की नई कोविड गाइडलाइंस

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

clashes-between-shopkeeper-and-customer-in-agra

Agra News: दुकानदार और ग्राहक में हुयी मारपीट, टॉयलेट क्लीनर की बोतल फेंकने से 2 झुलसे

shopkeeper-died-by-tractor-hit in agra

Agra News: दुकान के बाहर आग सेंक रहे दुकानदार पर चढ़ गया ट्रैक्टर, मौके पर हुयी मौत