Live News Today: Agra जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ का अभियान करने में लगी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनसे तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। लेकिन इन तमंचों और कारतूस को बनाने-बेचने वाले कौन हैं इस बारे में पता नहीं हो सका है।

एक महीने में पुलिस ने 155 अवैध असलाह और 258 कारतूस बरामद हुए । अवैध असलाह में 315 बोर के तमंचों की संख्या अधिक मिली थी। कारतूस की ब्रिकी असलाह की दुकान से हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय स्तर के अलावा अवैध असलाह मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से भी आते हैं। तीन से पांच हजार में यह आसानी से मिल सकते हैं। ये तस्करों की मदद से एक जिले से दूसरे जिले में जाते हैं। लेकिन इनको बनाने वालों के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं कर सकी है।
Covid Vaccine: दो दिन में 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुयी 3658
GIPHY App Key not set. Please check settings