in ,

Agra Corona Update: 10 दिन में 35 गुना बढ़ गए Corona के मरीज, 120 डॉक्टरों सहित 350 स्वास्थ्यकर्मी हुए Corona संक्रमित

Agra Corona Update: Agra में Corona वायरस की तीसरी लहर में संक्रमण ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। बीते 10 दिनों में 35 गुना नए संक्रमित बढ़ गए हैं। 5 से 15 जनवरी तक जिले में 4,054 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक दस दिनों में 113 संक्रमित मिले । जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार हुआ है।

patients-increased-35-times-within-10-days-in-agra
patients-increased-35-times-within-10-days-in-agra

तीसरी लहर में संक्रमण की रोकथाम का रवैया भी ढीला रहा है। इस बार कन्टेन्मेंट जोन नहीं बनाए गए । न ही हॉटस्पॉट घोषित किए गए। संक्रमितों के संपर्क में आ रहे सभी लोगों की जांच भी नहीं की जा रही । साथ ही फोकस व पूल सैंपलिंग भी इस बार बंद हुयी है। जिसका खामियाजा शहर में बढ़ते संक्रमण के रूप में नजर आया है।

Agra News: Agra में की गयी घोर लापरवाही, फुटपाथ पर फेंक दिए Corona के 2 संदिग्ध मरीजों के लिए गए नमूने

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ना कोई चिंता की बात नहीं हैं । संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन हो रहा है। आईसीएमआर ने बहुत स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर दी हैं। उन्हीं के मुताबिक सर्विलांस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग हो रही है।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

party-did-not-declare-candidates-in-agra

UP Election 2022: Agra में चुनावी मैदान से गायब हुए छोटे दल , किसी ने नहीं उतारे इस बार अपने प्रत्याशी

up-election-2022-if-husband-and-wife-are-government-employees

UP Election 2022: पति-पत्नी अगर सरकारी कर्मचारी हैं तो विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक की लगेगी ड्यूटी