पार्टी सूत्रों की ओर से बताया गया है कि आलाकमान मयंक जोशी को टिकट देने के हक में नहीं है. हरक सिंह रावत के प्रकरण के बाद यह सैद्धांतिक फैसला लिया गया है.
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी
उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी धीरे-धीरे उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है. लेकिन इसी बीच रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांगा है. लेकिन पार्टी सूत्रों की ओर से बताया गया है कि आलाकमान मयंक जोशी को टिकट देने के हक में नहीं है. हरक सिंह रावत के प्रकरण के बाद यह सैद्धांतिक फैसला लिया गया है.
सामने आई रीता बहुगुणा जोशी की चिट्ठी, चिट्ठी में बेटे को टिकट के लिए पैरवी की. बेटे को टिकट के बदले 2024 में राजनीति से संन्यास का ऑफर#Lucknow | #UPElections2022 | #BJP | #RitaBahugunaJoshi | @upadhyayabhii | @dineshgautam1 pic.twitter.com/iuBNUKJ30Q
GIPHY App Key not set. Please check settings