in ,

UP Election 2022: Agra में चुनावी मैदान से गायब हुए छोटे दल , किसी ने नहीं उतारे इस बार अपने प्रत्याशी

Live News Today: Agra में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कई छोटे दलों ने अपना दम दिखाया था। अपने प्रत्याशी भी मैदान में उतारे थे, लेकिन इस बार छोटे दल मैदान से गायब हैं। इनमें प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी ने सपा का दामन थाम लिया । अन्य दलों से जुड़े नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है। इससे माना जा रहा है कि इस बार प्रमुख दलों के बीच दिलचस्प मुकाबला है।

party-did-not-declare-candidates-in-agra
party-did-not-declare-candidates-in-agra

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन , आजाद समाज पार्टी ,महान दल, जन अधिकार पार्टी, समान अधिकार पार्टी, समानता दल, अपना दल, राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी आदि कई पार्टियों के उम्मीदवार चुनावों के दौरान नजर आते हैं, लेकिन अभी तक किसी छोटे दल ने अपना प्रत्याशी घोषित करने और चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा नहीं की गयी ।

Davos Summit 2022: पीएम मोदी आज वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम को करेंगे संबोधित, चीनी राष्ट्रपति और जापान के PM भी लेंगे हिस्सा

यहां तक कि आगरा में पांच बार दौरा करने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने भी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने आगरा में संगठन को भी खड़ा किया लेकिन अभी तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इस दल को बसपा का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना था। प्रसपा के पदाधिकारी भी सपा से गठबंधन के बाद सपा के साथ हैं। इसी तरह अन्य छोटे दल भी इस बार सामने नहीं आए

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

खरीदने जा रहे हैं ब्रांड न्यू कार, इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान

patients-increased-35-times-within-10-days-in-agra

Agra Corona Update: 10 दिन में 35 गुना बढ़ गए Corona के मरीज, 120 डॉक्टरों सहित 350 स्वास्थ्यकर्मी हुए Corona संक्रमित