in

Omicron Cases in Delhi New Study says Sixty Percent Infected did not traveled Abroad | दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण पर इस स्टडी ने चौंकाया! 60 फीसदी संक्रमितों ने न तो विदेश यात्राएं की, न ही ऐसे लोगों से मिले-जुले

दिल्ली के ओमिक्रॉन संक्रमितों की कहानी तो कुछ और ही कह रही है. नई स्टडी में बताया जा रहा है कि दिल्ली में 39.1 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमितों ने ही विदेश यात्राएं की है या फिर संपर्क में आए हैं.

दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण पर इस स्टडी ने चौंकाया! 60 फीसदी संक्रमितों ने न तो विदेश यात्राएं की, न ही ऐसे लोगों से मिले-जुले

Omicron संक्रमण पर एक नई स्‍टडी सामने आई है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron Cases in Delhi) को लेकर एक नई स्टडी (Coronavirus Study) सामने आई है, जिसके परिणाम चौंकाने वाले हैं. सबसे पहले कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका (Omicron Origin Country) में सामने आया था और फिर यह दुनियाभर में फैला. कहा गया कि इसके लिए विदेश यात्राएं जिम्मेवार हैं. भारत में भी विदेश से लौटने वाले कई लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया. लेकिन दिल्ली के ओमिक्रॉन संक्रमितों की कहानी तो कुछ और ही कह रही है. नई स्टडी में बताया जा रहा है कि दिल्ली में 60 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमितों ने ​कोई विदेश यात्रा नहीं की है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित लोगों में से 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी और ना ही वे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आए थे. इससे यह पता चलता है कि कोविड के इस नये स्वरूप से संक्रमण का सामुदायिक प्रसार (Community Spread of Omicron) काफी तेजी से हुआ. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेस’ (ILBS) द्वारा किये गए एक अध्ययन में यह बातें सामने आई हैं.

कम्यूनिटी स्प्रेड का प्रमाण देने वाली पहली स्टडी!

भारत में ओमिक्रॉन के कम्यूनिटी स्प्रेड यानी सामुदायिक प्रसार का प्रमाण प्रदान करने वाली यह संभवत: पहली स्टडी है. इसके तहत पिछले साल 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच दिल्ली के पांच जिलों, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम, पश्चिम और पूर्व दिल्ली से एकत्र किए गए संक्रमण के मामलों के जीनोम अनुक्रमण डेटा पर गौर किया गया. पांच जिलों में विभिन्न जांच प्रयोगशालाओं से कुल 332 नमूनों को आईएलबीएस को भेजा गया था और इनमें से ‘गुणवत्ता जांच’ पास करने वाले 264 नमूनों का विश्लेषण किया गया.

39.1 फीसदी लोगों ने ही की विदेश यात्राएं या संपर्क में आए

264 नमूनों में से 68.9 प्रतिशत डेल्टा और उसके सब-लीनिएजेस से संक्रमित पाए गए जबकि शेष 82 नमूने (31.06 प्रतिशत) ओमिक्रॉन से संक्रमित थे. 82 मामलों में, 46.3 प्रतिशत कुल 14 परिवारों के थे और इनमें से केवल चार परिवारों ने विदेश यात्रा की थी. विदेश यात्रा नहीं करने वाले शेष 10 परिवारों में से तीन परिवार यात्रा कर चुके गैर-पारिवारिक सदस्य के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे.

इस स्टडी में कहा गया है कि सात परिवारों के बाकी 20 व्यक्ति संभवतः सामुदायिक प्रसार के कारण संक्रमित हुए. अध्ययन के अनुसार ओमीक्रोन संक्रमितों में से 39.1 फीसदी लोगों ने ही विदेश यात्रा की थी या फिर वे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क आए थे. यानी बाकी लोगों में कम्यूनिटी स्प्रेड से ओमिक्रॉन संक्रमण फैला.
(Input: PTI-Bhasha)

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

BCCI President Sourav Ganguly clears BCCI has nothing to do with Virat Kohli decision to step down from Test captaincy | Virat Kohli Resigns: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से सौरव गांगुली ने झाड़ा पल्ला, ट्विटर पर दी सफाई

Virat kohli place in india test team not safe after quit test captaincy | Virat Kohli Test Captaincy: कप्तानी छोड़ते ही विराट कोहली पर बड़ा खतरा, टेस्ट टीम में बच पाएगी जगह?