in ,

Nusrat Jahan: नुसरत ने अपने बेटे का नाम ‘ईशान’ रखा

बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने हाल ही बेटे को जन्म दिया है। नुसरत बच्चे के जन्म के बाद से सुर्खियों में आ गयी हैं। नुसरत से सवाल पूछे जा रहे हैं कि बच्चे के पिता का नाम क्या है? नुसरत जहां लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हुयी हैं। इस बीच नुसरत ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। बच्चे के नाम को लेकर फिर से उन पर सवालों की लाइन लग गई।

नुसरत ने अपने बेटे का नाम  ‘ईशान’ रखा साथ ही अंग्रेजी में इसे ‘Yishaan’के नाम से भी जाना जाएगा। इस नाम से इंटरनेट पर फैंस और ट्रोल्स कर रहे हैं कि ये बच्चा अभिनेता यश दासगुप्ता का तो नहीं है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे का नाम यश से मेल खाता है। इतना ही नहीं रिपोर्ट है कि यश, नुसरत के साथ पूरे समय अस्पताल में भी थे। बच्चे से जन्म के बाद सबसे पहले उन्होंने ही बताया था कि नुसरत और नवजात स्वस्थ हैं।

बता दें कि नुसरत जहां अपने पति से अलग हुयी हैं। नुसरत जहां ने पहले ही ऐलान किया कि उनकी शादी कानूनी नहीं थी और वह निखिल जैन के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थीं। साथ ही निखिल जैन भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह इस बच्चे के पिता नहीं हैं। क्योंकि शादी के कुछ महीने बाद ही नुसरत अपना सारा सामान लेकर वहां से चली गईं थीं।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Tokyo Paralympics: भाविना पर होगी इनाम की वर्षा, गुजरात सरकार देगी 3 करोड़ का इनाम

Shri Krishna Janmashtami:मथुरा में दिखा आस्था का सैलाब, द्वारिकाधीश मंदिर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़