in

UP Election 2022:त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में किया जाएगा नामांकन, आगरा कलक्ट्रेट में प्रत्याशियों को करना होगा कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन

विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा । मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक पुलिस तैनात बनी रहेगी। प्रत्याशी के साथ दो ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा । वीडियोग्राफी भी होगी । असलाह लाने पर प्रतिबंध होगा । जुलूस भी लेकर यहां नहीं आ सकते हैं।

nomination-starts-today-in-agra

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा । प्रत्याशियों के जुलूस लाने पर प्रतिबंध रखा है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर भी पुलिस तैनात रहेगी। वाहनों को गेट के पास ही पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी पैदल नामांकन के लिए जाएंगे। असलाह साथ नहीं लेकर आ सकते हैं। नामांकन कक्ष से पहले बल्लियां लगाई हैं। इसके गेट पर डीएफएमडी भी लगाए गए हैं। चेकिंग के बाद प्रत्याशी के साथ दो लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशी के साथ आने वालों की वीडियोग्राफी होगी । इसके अलावा एमजी रोड पर भी फोर्स तैनात रहेगी। अगर, कोई प्रत्याशी निर्धारित संख्या से अधिक लोग और वाहनों को लाएगा तो कार्रवाई होगी ।

Agra News: भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और उनकी पत्नी सहित 10 के खिलाफ मुकदमे के हुए आदेश

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

the-case-against-bjp-mp-ram-shankar-katheria-and-his-wife-in-agra

Agra News: भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और उनकी पत्नी सहित 10 के खिलाफ मुकदमे के हुए आदेश

दुनिया में सबसे कम उम्र में रिटायर हो सकती है ये 10 वर्षीय करोड़पति बच्ची, अपने इन दो बिजनेस से कमाए करोड़ों रुपये