Live News Today: Agra में Corona संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार चौथे दिन 600 से ज्यादा नए मरीज मिले । 24 घंटे में 5007 सैंपल की जांच में 425 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई।

Agra News: पड़ोसी के कुत्तों से परेशान होकर व्यापारी का परिवार हुआ घर में कैद, दर्ज कराया मुकदमा
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक 22.62 लाख सैंपल की जांच हो गयी है। इनमें कुल 30007 मरीज मिले हैं , जिनमें 25911 ठीक हो गए हैं। जबकि 458 की मौत हुयी हैं । वहीं स्वस्थ होने की दरभी घटी है। चार जनवरी को मरीजों के ठीक होने की दर 97.79 फीसदी रही थी, जो 86.34 फीसदी रह गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings