रायपुर | Naxalites IED Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया है जिसमें ITBP का एक अधिकारी शहीद हो गया है जबकि, एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ है।
ये भी पढ़ें:- दुखद! पांच भारतीय छात्रों की कनाडा में कार एक्सिडेंट में मौत, दो गंभीर
घात लगाकर किया हमला
Naxalites IED Blast in Chhattisgarh: जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट किया है। उन्होंने घात लगाकर आईटीबीपी के जवानों पर हमला किया है। धमाके में घायल हुए जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजा गया है। इस घटना को लेकर नारायणपुर के एसपी कहा है कि नक्सलियों ने रास्ते में आईईडी लगाया था। जिसके धमाके में एएसआई राजेंद्र कुमार शहीद हो गए और कांस्टेबल महेश कुमार घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- कोरोना से देश में बड़ी राहत! 24 घंटे में ढाई हजार नए मामले, 24 लोगों की मौत, एक्टिव केस 37 हजार से कम
पेट्रोलिंग पर निकले थे जवान
जानकारी में सामने आया है कि, आईटीबीपी की टुकड़ी पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। ऐसे में नक्सलियों ने पहले से ही रास्ते में आईईडी लगा रखा था। जैसे ही जवान सोनापुर थाना क्षेत्र में गस्त के लिए पहुंचे तो धमाका हो गया।
ये भी पढ़ें:- Sonia Gandhi बोली- पार्टी के हित में ‘किसी भी त्याग’ के लिए तैयार, बजट सत्र के बाद होगी रणनीति तय
एएसआई राजेंद्र कुमार
आपको बता दें कि, नक्सलियों की ये कायराना हरकत पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले कई बार नक्सली ऐसी हरकतें कर चुके हैं। जिनमें दंतेवाड़ा की घटना को देश कभी नहीं भूल सकता है। बता दें कि, इससे पहले 13 मार्च को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में कोरोना का कहर! एक हफ्ते में 35,000 केस, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भी हुए पाॅजिटिव
India
GIPHY App Key not set. Please check settings