Naidunia Chikitsak Samman: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चिकित्सा के क्षेत्र में मेहनत और लगन से अपनी अलग पहचान बनाने वाले डा. एजी शिंगवेकर काे आज नईदुनिया परिवार ने उनके घर जाकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान नईदुनिया के सद्गुरू शरण अवस्थी राज्य संपादक(मप्र, छग) और आपरेशनल हेड नरेश पांडे, संपादकीय प्रभारी वीरेंद्र तिवारी व यूनिट हेड गुरुदयाल सिंह ने प्रदान किया। इस सम्मान के बाद भावविभाेर हुए डा शिंगवेकर ने कहा कि नईदुनिया का यह प्रयास काफी सराहनीय है, इससे चिकित्सकाें में नई ऊर्जा का संचार हाेगा। विशेष रूप से युवाओं काे प्रेरणा मिलेगी और वह अधिक सेवा भाव से काम करेंगे।
ग्वालियरः चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्याें के लिए नईदुनिया परिवार ने बाल एवं शिशु राेग विशेषज्ञ डा एजी शिंगवेकर काे प्रदान किया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड। pic.twitter.com/rcAjztuUP8
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 9, 2021
जीआर मेडिकल कालेज के बाल एवं शिशु राेग विभाग के पूर्व एचओडी डा एजी शिंगवेकर ने कहा कि नईदुनिया का यह प्रयत्न डाक्टराें काे प्राेत्साहित करने वाला है और काफी अच्छा प्रयास है। चिकित्सा सेवा का काम काफी कठिन है, इसमें पूरा जीवन लगाना पड़ता है। इसमें स्वार्थ नहीं हाेना चाहिए, केवल सेवा का भाव चाहिए। जहां स्वार्थ आ जाता है, वहां पूरा मामला गड़बड़ हाे जाता है। उन्हाेंने नईदुनिया परिवार के साथ अनुभव साझा करते हुए कहा कि बच्चाें के उपचार में व्यस्काें के मुकाबले अधिक मेहनत लगती है। क्याेंकि छाेटे बच्चे बाेल नहीं पाते हैं, ऐसे में बीमारी का उपचार आसान नहीं हाेता है। हालांकि अब चिकित्सा के क्षेत्र में काफी बदलाव आ गया है, काफी प्रगति हुई है।
ग्वालियरः नईदुनिया परिवार द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने के माैके पर डा शिंगवेकर ने कहा-आपके इस प्रयास से चिकित्सकाें काे मिलेगा प्राेत्साहन। pic.twitter.com/eJ6zEbkgI8
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 9, 2021
छात्र पढ़ाने की शैली में खाे जाते थेः डा शिंगवेकर के बारे में कहा जाता है कि वह जब पढ़ाते थे तो छात्र उनकी पढ़ाने की शैली में खो जाते थे। उनके पढ़ाए गए मेडिकल छात्र आज ग्वालियर से लेकर विदेश की धरती पर चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। नईदुनिया द्वारा यह चिकित्सक सम्मान समारोह पहली बार ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले जबलपुर और भोपाल में आयोजित किया जा चुका है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री आएंगेः नईदुनिया का प्रतिष्ठित चिकित्सक सम्मान समारोह -2021 शनिवार को सिरोल स्थित वुड्स रेसीडेंसी परिसर में आयोजित किया जाएगा। शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा,गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहेंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथियों के रूप में प्रदेश के अन्य मंत्रीगण और शहर गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस समारोह में शहर में सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले 51 चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।
Posted By: vikash.pandey
GIPHY App Key not set. Please check settings