in

Mp chatarpur girl climb on tree to see corona vaccination team | MP: कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के डर से पेड़ पर चढ़ गई बच्ची, मान मनौव्वल के बाद करवाया टीकाकरण, VIDEO वायरल

तीन जनवरी को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की शुरुआत के पहले दिन राज्य में 10 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थीं. यह एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.

MP: कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के डर से पेड़ पर चढ़ गई बच्ची, मान मनौव्वल के बाद करवाया टीकाकरण, VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन टीम देखकर एक बच्ची पेड़ पर चढ़ गई.

मध्य प्रदेश के छतरपुर (Corona Vaccination) जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कोरोना वैक्सीनेशन टीम देखकर एक युवती पेड़ पर चढ़ गई. हैरान करने वाली ये घटना बडामलेहा के मनकारी गांव की है. दरअसल मध्य प्रदेश में भी 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन टीम (Vaccination Team) गांव में बच्चों के टीकाकरण के लिए पहुंची थी. वैक्सीन लगाने गई मोबाइल टीम को देखकर 18 साल की रीना नाम की बच्ची पेड़ पर चढ़ गई. रीना ने कोरोना वैक्सीन (Corona) लगवाने से ही साफ इनकार कर दिया.

टीकाकरण से इनकार करने के बाद मोबाइल टीम के स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे वैक्सीन के फायदों के बारे में समझाया. नर्स हाथ में वैक्सीन की सिरिंज लिए नीचे रीना के नीचे उतरने का इंतजार करती रही. स्वास्थ टीम के साथ ही युवती के परिवार ने भी उसे काफी समझाया, तब जाकर वह पेड़ से नीचे उतरी और उसे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. पेड़ पर चढ़ी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ी युवती

15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

बता दें कि सरकार के काफी समझाने के बाद भी गांवों में लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर बैठा डर बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. गांवों में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम पहुंच रही है. कोरोना टीकारण के लिए स्वास्थ्यकर्मी छतरपुर के मनकारी गांव पहुंची थी. कोरोना वैक्सीन देखकर एक बच्ची इस कदर डर गई कि जब उसे कुछ नहीं सूझा तो वह पेड़ पर चढ़ गई.

बच्ची के मन में कोरोना वैक्सीन का डर

बता दें कि तीन जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत के पहले दिन राज्य में 10 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थीं. यह एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है. हैरानी की बात है कि पहले दिन 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाले मध्य प्रदेश में टीकाकरण को लेकर अब भी डर बैठा हुआ है. वैक्सीन लगने के डर से 18 साल की बच्ची पेड़ पर चढ़ गई और नीचे उतरने को राजी नहीं थी.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

The song Touch Ka Phone went on people lips Mannat Noor has given her voice to this song know how | New Age Song: लोगों की जुबां पर चढ़ गया गाना ‘टच का फोन’, मन्नत नूर ने दी है इस गाने को अपनी आवाज

nine-assembly-seats-of-agra

UP Election 2022: Agra की सीटों पर अनुभवी चेहरों पर लगाया गया दांव