सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजे से पतंग उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
बंदर का मजेदार वीडियो
समूचे देशवासियों ने 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) का त्योहार धूमधाम से मनाया. मकर संक्रान्ति के दिन गुजरात और राजस्थान समेत भारत के तमाम राज्यों में पतंग उड़ाने की भी परंपरा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पतंगबाजी हम इंसानों ने ही नहीं बल्कि बंदरों ने पतंग उड़ाकर ये त्योहार खूब हर्षोल्लास से मनाया है. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पतंग उड़ता हुआ नजर आ रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर छत की टंकी पर बैठा है और मांजे को पकड़कर पतंग उड़ा रहा है. पतंग कटी तो मांजा उसके पास आ गया. फिर क्या था, बंदर ने उड़ाना शुरू कर दिया. वो मांजा खींचने लगा. उसको भी पतंग उड़ाने में मजा आने लगा. आसमान में कई पतंग उड़ रही थीं, उसने भी उड़ाना शुरू कर दिया. फिर उसने पतंग को अपनी तरफ खींची और पतंग को फाड़ डाला.
ये देखिए वीडियो
On Makar Sankranti, the practice of kite flying in Jaipur is such that even monkeys fly kites.
🪁 🪁 🪁 🪁 🪁 🪁 🪁 🪁 pic.twitter.com/sF4MdHR5wU— Anil Kr Saini 💊 + (@anilsaini2004) January 15, 2022
इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स भी हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @anilsaini2004 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ मकर संक्रांति पर जयपुर में पतंग उड़ाने का चलन ऐसा है कि बंदर भी पतंग उड़ाते हैं.’ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ बदंर का ये वीडियो देख मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस वीडियो को देखकर मुझे अपनी आंखों पर यकिन नहीं हो रहा कि बंदर भी ऐसे पतंग उड़ा सकते हैं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस मजेदार कमेंट्स किए है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कहा जाता है कि मकर संक्रान्ति के दिन पहली बार भगवान राम ने पतंग उड़ाई थी. इसको लेकर एक कथा भी प्रचलित है. कथा के अनुसार एक बार मकर संक्रान्ति के दिन उत्तरायण की खुशी में भगवान राम पतंग उड़ा रहे थे. लेकिन वो पतंग उड़कर इन्द्रलोक में चली गई और इंद्र के पुत्र जयंत को मिली. इसके बाद उसने वो पतंग अपनी पत्नी को सौंप दी. इधर भगवान राम ने हनुमान जी को वो पतंग इन्द्रलोक से वापस लाने के लिए कहा. जब हनुमानजी ने इंद्रलोक पहुंच कर जयंत की पत्नी से पतंग वापस मांगी तो उन्होंने हनुमान जी से कहा कि वो पहले श्रीराम के दर्शन करना चाहती हैं. इस पर हनुमान ने भगवान राम को पूरा बात बताई. तब श्रीराम बोले कि वे चित्रकूट में उनके दर्शन कर सकती हैं. हनुमान जी ने राम जी का संदेश जब उन्हें दिया तो उन्होंने श्रीराम की पतंग लौटा दी. इसके बाद से मकर संक्रान्ति पर पतंग उड़ाने की परंपरा शुरू हुई और भारत में तमाम जगहों पर इस परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है.
GIPHY App Key not set. Please check settings