in

Modi slogans in Parliament संसद में नारे लगा कर मोदी का स्वागत

नई दिल्ली। भाजपा सरकार के राज में कई चीजें पहली बार हो रही हैं। ऐसे ही संसद में सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारे लगा कर स्वागत किया गया। लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री जब निचले सदन में पहुंचे तो भाजपा के सांसदों ने खड़े होकर और मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया और सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। गौरतलब है कि भाजपा ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। इसी के लिए प्रधानमंत्री का सदन में स्वागत किया गया।  

संसद सत्र के पहले दिन कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का मामला भी उठा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर के हिंदुओं को अपनी किस्मत पर छोड़ दिया। सीतारमण ने एक विवादित बयान भी दिया, जिस पर सदन में हंगामा हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि वायु सेना के अधिकारी की हत्या के आरोपी अलगाववादी नेता को कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने बुलाकर हाथ मिलाया। उनके इस बयान पर हंगामा हुआ। निर्मला सीतारमण ने जम्मू कश्मीर का बजट पेश करने के दौरान यह बयान दिया।

इससे पहले, पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। मान ने सदन में अपने विदाई भाषण में कहा- इस संसद को संगरूर की जनता ने एक आवाज दी थी, लेकिन अब पूरे पंजाब ने मुझे सेवा करने का आदेश दिया है। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जल्द ही संसद में संगरूर से एक बुलंद आवाज आएगी।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

घर बनाने वाले लोगों को लगेगा तगड़ा झटका:ईट के कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी,जानिए कितने रुपए बढ़ गए भाव

होली के बाद दिल्ली-NCR में मकान, दुकान और जमीन खरीदने का आएगा शानदार मौका, ऐसे उठाएं लाभ