Live News Today: Agra में कैलाशपुरी मार्ग पर रात को नौ बजे भाजपा के नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता के इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी बेटे के अपहरण की कोशिश हुयी ।

दो बदमाशों ने उन्हें कार में ले जाने की कोशिश की । कारोबारी के विरोध करने पर तमंचे की बट से उनके सिर और हाथ में प्रहार किए। जिससे वो लहूलुहान हो गए। इसके बावजूद उन्होंने बहुत साहस दिखाया। राहगीरों के जुटने पर बदमाश अपनी कार से वापस भाग गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
गेहूं के घटे हुए रकबे पर बोले कृषि आयुक्त- यह एक अच्छा संकेत, किसान तिलहन की ओर कर रहे रुख
भाजपा नेता महेंद्र कुमार गोयल Agra कैलाशपुरी मार्ग पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि घर में ही बेटे सचिन गोयल का गोयल एंड कंपनी के नाम से इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम बना है। पहली मंजिल परही परिवार रहता है। नाती पर्व गोयल का बृहस्पतिवार को जन्मदिन हो रहा था। सचिन आइसक्रीम लेने इनोवा से घर के पास ही मधु आईसक्रीम की फैक्टरी तक गए हुए थे। कार को खड़ी करने के बाद वो बाहर निकले तो दो बदमाश आ गए।
UP Election 2022: बसपा से आज भाजपा में शामिल होंगे पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय
एक बदमाश कार के अंदर आया, जबकि दूसरा उनकी तरफ आकर धक्का देने लगा था । सचिन ने इसका विरोध किया। इस पर बदमाशों ने अपने हथियार निकाल लिए। इसके बाद बट से सिर और हाथ पर प्रहार किए गए । सचिन ने बचाव के लिए कार का गेट पकड़ लिया। उसे बंद नहीं करने दिया। बदमाश तमंचे से उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे। मगर, सचिन ने हिम्मत नहीं हारी ।
Agra News: भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले ही 4 विधानसभा क्षेत्रों में मच गयी कलह
उसने शोर मचाया इस पर लोग जुट गए। यह देखकर बदमाश मौके से भाग गए। वह पास ही खड़ी स्कार्पियो में बैठकर वापस चले गए। सूचना पर परिवार के लोग भी आ गए। उन्होंने सचिन को देहली गेट स्थित अस्पताल में भर्ती किया । उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। इस पर बंधक बनाने का प्रयास और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया हैं ।
GIPHY App Key not set. Please check settings