in

Mangalore Police constable caught robber in singham style video goes viral on social media | ‘बाजीराव सिंघम’ स्टाइल में चोर को धर दबोचा, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं ‘सैल्यूट’

सोशल मीडिया पर इन दिनों कर्नाटक के एक पुलिस जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने “सिंघम” स्टाइल में चोर को धर-दबोचा.

'बाजीराव सिंघम' स्टाइल में चोर को धर दबोचा, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं 'सैल्यूट'

सिंघम स्टाइल में पुलिस ने धर-दबोचा चोर को

आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि सिनेमा हमारे समाज का आइना होता है. यही वजह है (  कि फिल्म भी सामाजिक मुद्दे पर ही फिल्म बनती है, लेकिन कई बार रियल लाइफ में भी ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर हमे फिल्मों की याद आ जाती है. हाल के दिनों में भी ( Singham Movie) कुछ ऐसा ही सामने आया है, जिसे देखकर आपको अजय देवगन की पिक्चर “सिंघम” की याद आ जाएगी.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी एक शख्स को दबोचे हुए है और आस-पास लोगों की भीड़ जुटी हुई है. इस दौरान पुलिसकर्मी हांफता हुआ नजर आ रहा है. वह अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाता है, ताकि चोर उसकी गिरफ्त से भाग ना पाए. वहां मौजूद एक शख्स चोर को मजबूती से पकड़ता है, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसकी तलाशी लेता है और उसकी जेब से एक मोबाइल बरामद करता है.

ये देखिए वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स को पुलिस की ये जाबाजी काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये तो रियल लाइफ का “सिंघम” है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ हमारे समाज को ऐसे ही पुलिस अफसरों की जरुरत है. ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इस पुलिसवाले की वीरता वाकई प्रशंसा के लायक है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला कर्नाटक का है, जहां बुधवार को पुलिस को सुचना मिली कि नेहरू मैदान में एक चोर एक व्यक्ति का मोबाइल चुरा कर भाग रहा है. इसके तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया, और जवान ने तब तक चोर का पीछा किया, जब तक वो पकड़ा नहीं गया. कुछ ही देर में उसके साथी भी वहां पहुंच गए और अपराधी को उठा ले गए. पूरा सीन देने के बाद ऐसा लगेगा कि यह तो किसी फिल्म की शूटिंग है, लेकिन ऐसा नहीं था. कहने का मतलब है पुलिस ने उस चोर को पकड़ने के लिए अपनी जान तक झोंक दी.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Ind vs SA 3rd Test: केप टाउन टेस्ट हार टूटा भारत का द. अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना

Voter id address change know how to update address on voter id card online | किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए हैं? Voter ID में ऐसे अपडेट कर सकते हैं अपना पता, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस