in

Man Feared of vaccination video goes viral on social media | Funny: कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान शख्स ने किया जोरदार ड्रामा, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो इन दिनों चर्चा में है क्योंकि वह वैक्सीन नहीं लगवाने की जिद कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आपको अपने बचपन की याद जरूर आ जाए.

Funny: कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान शख्स ने किया जोरदार ड्रामा, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

फनी वायरल वीडियो

कोरोना ( Corona Third Wave) की तीसरी लहर की आशंका और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अब भी टीकाकरण का डर लोगों पर हावी है. ऐसे में देश के प्रत्येक राज्य, गांव और कस्बे में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन लगवाने से काफी डर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इससे रिलेटेड कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि, वैक्सीन लगवाने के दौरान एक परुष जिस तरह से चिल्ला रहा है उसे देखकर यही लगता है कि वह काफी ‘खौफ’ में है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स वैक्सीन नहीं लगवाने की जिद कर रहा है. उसे देखकर इस बात का अंदाजा भलीभांती लगाया जा सकता है कि वो कितना डरा हुआ है. शायद यह भी हो सकता है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपने बचपन की याद आ जाए क्योंकि शख्स का परिवार उसे आश्वासन दे रहा है, लेकिन उसका डर छूट ही नहीं रहा है.

वीडियो पर लगे वॉटरमॉर्क के मुताबिक यह वीडियो बिहार के गांव का है, जहां वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ वर्कर्स की टीम पहुंची है. टीम उसे वैक्सीन लगवाने के लिए कह रही है, लेकिन वो इधर-उधर भागता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में वहां मौजूद लोग भी उसे समझा रहे हैं कि वो टीका लगवा ले, लेकिन ये आदमी भागता फिर रहा है, लेकिन अंत जब वो नहीं मानता, तो आस-पास के लोग उसे जमीन पर पटककर वैक्सीन की डोज दिलवा देते हैं.

ये देखिए वीडियो

वीडियो देखकर आपको भी जरूर हंसी आ रही होगी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर चटकारे भी ले रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘viralbhayani’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा गया है. इस वीडियो को अब तक तकरीबन तीन लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘प्यार से डर नहीं लगता साहब इंजेक्शन से लगता है’. इसके अलावा कई अन्य यूजर्स काफी फनी कमेंट कर रहे हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

China shows off high tech attack chopper helmets can aim deadly machine guns using pilot Eyesight | चीन ने बनाया अल्ट्रा-हाई-टेक अटैक हेलिकॉप्टर हेलमेट, पायलट की आंखों की रोशनी से लगाएगा ‘निशाना’, आखिर क्या है इरादा?

The song Touch Ka Phone went on people lips Mannat Noor has given her voice to this song know how | New Age Song: लोगों की जुबां पर चढ़ गया गाना ‘टच का फोन’, मन्नत नूर ने दी है इस गाने को अपनी आवाज