in

Know astro remedies for weak moon in Hindi | Astro remedy for Moon : कुंडली का कमजोर चंद्रमा जीवन में लाता है बड़ी बाधाएं, जानें इसकी शुभता पाने का सरल उपाय

ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा (Moon) मन का कारक होता है और आप जीवन में कठिन से कठिन चुनौती का सामना तभी कर सकते हैं, जब आप मन से मजबूत हों. ऐसे में कुंडली (Horoscope) में कमजोर चंद्रमा के कारण होने वाले कष्टों से मुक्ति पाने का सरल ज्योतिष उपाय (Astro Remedies of Moon in Hindi) जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Astro remedy for Moon : कुंडली का कमजोर चंद्रमा जीवन में लाता है बड़ी बाधाएं, जानें इसकी शुभता पाने का सरल उपाय

चंद्रमा के ज्योतिष उपाय (Astro remedies of moon)

ज्योतिष (Astrology) के अनुसार जिस भी जातक की कुंडली में चंद्रमा (Moon) कमजोर अथवा नीच अवस्‍था में होता है, उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे जातक का अक्सर मन अशांत रहता है. ऐसा व्यक्ति अक्सर किसी न किसी अवसाद से घिरा रहता है. वह कभी भी एकाग्र होकर किसी कार्य को पूरा नहीं कर पाता है और न ही किसी के सामने अपने मन की बात कह पाता है. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो चंद्र दोष को दूर करके उसकी शुभता को पाने के लिए नीचे दिये गये सरल ज्योतिष उपाय को एक बार जरूर करके देखें.

  1. ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी कुंडली में चंद्रदोष है तो उसके अशुभ फल से बचने के लिए प्रतिदिन जल्दी उठें और सुबह जितना पानी पी सकें जरूर पिएं. पानी हमेशा बैठकर पिएं. भूलकर भी खड़े होकर पानी न पिएं.
  2. चंद्रमा की शुभता को पाने के लिए अपने घर के आस-पास हरे-भरे पेड़-पौधे अवश्य लगायें और कुछ पल उसके पास अवश्य बिताने का प्रयास करें.
  3. कुंडली में कमजोर चंद्रमा से जुड़े कष्टों को दूर करने के लिए शिव साधना अत्यंत ही चमत्कारी उपाय है. शशिधर कहलाने वाले भगावान शिव पूजा से शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और चंद्रदोष को दूर करते हुए सभी कष्टों को हर लेते हैं.
  4. चंद्रमा की अशुभता को दूर करने और उसकी शुभता को पाने के लिए प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से ‘ॐ सो सोमाय नमः’ मंत्र का कम से कम एक माला जप अवश्य करें.
  5. कुंडली में चंद्रमा की शुभता को पाने के लिए चंद्र यंत्र एक प्रभावी उपाय है. इसके लिए सोमवार के दिन मोती के साथ बना चंद्र यंत्र गले में धारण करें.
  6. कुंडली में कमजोर चंद्रमा के होने वाले अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए प्रतिदिन पूजा के दौरान अपने आराध्य को देखते हुए अपने मन की बात आवश्य कहें. साथ ही साथ अपने कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें.
  7. चंद्रमा से जुड़े दोष को दूर करने के लिए दान एक प्रभावी उपाय है. इसके लिए प्रत्येक सोमवार को किसी जरूरतमंद को चावल, दूध, चांदी, मोती, दही, मिश्री, सफेद कपड़े, सफेद फूल, सफेद चंदन आदि का दान करें. चंद्रमा से जुड़े दान हमेशा शाम के समय करें.
  8. सनातन परंपरा में चंद्रदोष को दूर करने और उसकी शुभता को पाने के लिए सोमवार का व्रत एक प्रभावी उपाय बताया गया है. सोमवार का व्रत रखते समय नमक का सेवन न करें और यदि प्रत्येक सोमवार को चंद्रमा का व्रत न रख पाएं तो कम से कम माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का व्रत अवश्य रखें.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Traders body CAIT says more than 50 percent of business fell in the last 15 days across the country due to corona | कोरोना की तीसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर पड़ा रहा असर, CAIT ने कहा- देशभर में पिछले 15 दिनों में 50 फीसदी से ज्यादा व्यापार गिरा

Swedish scientists claim they identified a Gene that slashes Covid 19 severity by 20 percent | स्वीडन के वैज्ञान‍िकों ने दी गुड न्‍यूज, कोरोना की गंभीरता को 20% तक कम करने वाले Gene की पहचान की