चंडीगढ़। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को पंजाब और हरियाणा के किसानों की एक सभा में हिस्सा लिया और किसान नेताओं से बड़ी अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहना चाहिए। राव ने कहा- किसानों का आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे देश में होना चाहिए। किसान को फसल का सही दाम मिलने तक आंदोलन होना चाहिए। उन्होंने किसानों से कहा कि अगले चुनाव में भी वोट उसी को दें, जो फसल का सही दाम देने की बात कहे। केसीआर ने जोर देकर कहा कि किसान चाहे तो सत्ता पलट सकता है।
दिल्ली के बाद केसीआर चंडीगढ़ अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंचे थे और उनके साथ ही किसान नेताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन में मरे पंजाब-हरियाणा के 712 किसानों के परिवार को तीन-तीन लाख रुपए दिए। वहीं गलवान घाटी में शहीद हुए पंजाब के चार सैनिकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए की मदद दी। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा- दिल्ली में बैठी सरकार कह रही है कि मीटर लगाओ। किसानों का खून चूसो। मैंने विधानसभा में कह दिया कि चाहे हमारी जान जाए लेकिन हम मीटर नहीं लगाएंगे। अगर कोई राज्य सरकार किसानों की मदद करना चाहती है तो केंद्र उसमें अड़ंगा लगा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने किसान नेताओं के बीच किसान आंदोलन की कहानी बताते हुए कहा- जब किसान दिल्ली बॉर्डर पर आए तो हमारे पास एक फाइल आई। उसमें कहा गया कि सभी स्टेडियम को जेल बनाना है। जिसमें इन किसानों को बंद किया जाएगा। मैं भी आंदोलन से निकला हूं, मुझे पता था कि सरकार क्या करने वाली है। मैं समझ गया कि यह किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश है। हमने इससे इनकार कर दिया।
India
GIPHY App Key not set. Please check settings