भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के Agra पहुंचने पर टिकट वितरण पर फैला असंतोष सामने आया। जलेसर के विधायक के विरोध में नारेबाजी हुयी |

बैठक से पहले सादाबाद के बुजुर्ग भाजपा नेता ने रामवीर उपाध्याय को टिकट दिए जाने की अटकलों का विरोध करते हुए वहां हंगामा किया। पार्टी के नेताओं ने उन्हें शांत करवाया। फिर जलेसर से विधायक संजीव दिवाकर के विरोध में नारेबाजी की गयी ।
Agra Master Plan-2031 हुआ तैयार , ताजमहल से रामबाग तक बनेगा ताज धरोहर क्षेत्र
फतेहाबाद रोड स्थित रमाडा होटल में पार्टी के 40 विधानसभाओं की बैठक करने को भाजपा अध्यक्ष के पहुंचने से पहले हंगामा शुरू हुआ । सादाबाद से आए भाजपा नेता शिव कुमार ने जोर से चिल्लाना शुरू किया । शिवकुमार ने अपनी बेटी प्रीति चौधरी के लिए टिकट मांगा गया था। भाजपा नेता शिव कुमार ने बड़े नेताओं पर पक्षपात और कार्यकर्ता का शोषण का आरोप लगाया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बाहर निकलकर किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया । उनका कहना था कि रामवीर उपाध्याय को टिकट दे रहे है। उन्होंने पूरे जीवन इस पार्टी की सेवा की।
Corona के बॉयोमेडिकल कचरे के निस्तारण में की जा रही लापरवाही
दोपहर दो बजे पार्टी अध्यक्ष नड्डा के होटल पर पहुंचने पर जलेसर से विधायक संजीव दिवाकर के विरोध में नारेबाजी शुरू हुयी | महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया तब भी नारेबाजी बराबर होती रही। इस पर नड्डा ने गुस्से से मुड़कर देखा और कुछ कहा, मगर शोर में उनकी आवाज दब कर रह गई। इसके बाद वह तेज कदमों से होटल के अंदर वापस चले गए। बैठक के दौरान अर्जुनराम मेघवाल, संजीव चौरसिया, बीएल वर्मा, रजनीकांत माहेश्वरी, अश्वनी त्यागी, सांसद राजकुमार चाहर, एसपी सिंह बघेल, हरद्वार दुबे, विजय शिवहरे, अंजुला माहौर, अवधेश रावत, नवल तिवारी, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, भानु महाजन, बॉबी वर्मा आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र सिकरवार ने किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings