in

IRCTC लाया है अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक के लिए यह सस्ता और किफ़ायती टूर पैकेज,जानें पैकेज की पूरी जानकारी


आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर कई तरह के टूर पैकेज लाए जाते हैं जो कि सस्ते होते हैं और यात्रियों के बजट में आते हैं। आईआरसीटीसी के द्वारा इस बार भी घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए एक खास टूर पैकेज लाया गया है।

इंडियन रेलवे भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की 21 जून से शुरुआत करने जा रहा है। ये ट्रेन खासतौर से रामायण यात्रा के लिए ही चलाई जाएगी। IRCTC की ये टूरिस्ट ट्रेन भगवान श्री राम से जुड़ी जगहों की सैर कराएगी।

अब तो बता दे यह टूर पैकेजेस 17 दिन और 18 रातों का है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से……..

इन जगहों की कराई जाएंगी सैर

18 दिनों की इस यात्रा के दौरान पहला पड़ाव श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या होगी। इसके बाद बक्सर में विश्वामित्र आश्रम और रामरेखा घाट पर गंगा स्नान होगा। इसके बाद ट्रेन के माध्यम से दर्शकों को सीतामढ़ी ले जाया जाएगा। सीतामढ़ी के बाद दर्शक नेपाल जाएंगे जहां जनकपुर में वह माता सीता का जन्मस्थली का दर्शन करेंगे।

इस स्पेशल ट्रेन का अगला पड़ाव भोले की नगरी काशी होगी। जहां सैलानी यहां स्थित मंदिरों समेत मां सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट स्थित धार्मिक जगहों के दर्शन कर सकेंगे। काशी, प्रयागराज और चित्रकूट में रातभर रूकने की व्यवस्था की जाएगी।

चित्रकूट के बाद यह ट्रेन नासिक में पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी। नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी में श्रद्धालु दर्शन कराए जाएंगे। यहां यात्रीगण अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्म स्थल के दर्शन कर पाएंगे।

हम्पी से रामेश्वरम पहुंचकर शिव मंदिर और धनुषकोडी देखने का भी मौका मिलेगा। आखिर में ट्रेन का पड़ाव तेलंगाना के भद्राचलम में होगा।स्पेशल ट्रेन 18वें दिन करीब 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके दिल्ली लौटेगी।

पैकेज की कीमत

आपको बता दें कि यह टूर पैकेज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और इसमें पर्यटकों को एसी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा। इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को शुद्ध शाकाहारी भोजन करना है।

18 दिनों की इस यात्रा के लिए आपको कुल 62,370 रुपये चुकाने होंगे। सबसे अच्छी बात कि इस पैकेज को आप किश्तों पर भी ले सकते हैं। इस यात्रा में भाग लेने के लिए आपको पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना पड़ेगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

भंसाली से बहुत डरती हैं दिशा पाटनी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Disha Patni Is Very Afraid Of Bhansali, You Will Be Stunned To Know The Reason)

झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी से लेकर IPL स्टार बनने तक… जानें 9वीं फेल रिंकू सिंह की स्ट्रगल स्टोरी! पिता ने घर-घर सिलेंडर बांटा, भाई ऑटो ड्राइवर, आंखें नम कर देंगी ये दर्दभरी दास्तान…(From The Job Of Sweeping To Becoming An IPL Star… Know The Struggle And Inspiring Story Of 9th Fail Rinku Singh)