in

Indian Railways:UP के इस 100 साल पुराने सब्जी मंडी तोड़कर बनेगा रेलवे पर्किंग,अंग्रेजों के जमाने से थी यह मंडी


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित कपूर कंपनी सब्जी मंडी हटा देने के बाद अब खाली हुई जमीन पर रेलवे पार्किंग बनाने पर विचार कर रहा है। शहर के लोगों को पार्किंग मिलने के बाद बाजारों में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को कपूर कंपनी पुल के नीचे सब्जी मंडी को हटा दिया। वहां हुए निर्माण को बुलडोजर चलाकर मैदान बना दिया गया है।

जमीन को अपने कब्जे में लेने के बाद रेलवे अधिकारी उसके उपयोग पर मंथन कर रहे हैं। रेल प्रशासन लोगों को सुविधा देने और रेलवे की आय बढ़ाने की सोच रहा है।

शहर में पार्किंग स्थल नहीं बनने के कारण लोग सड़क पर गाड़ी खड़ा कर देते हैं। इसलिए इस जगह पर पार्किंग बनाए जाने पर रेलवे की आय बढ़ेगी और यहां ट्रेन पर जाने व आने वाले यात्रियों के अलावा आम नागरिक अपने खड़े कर बाजार में जा सकेंगे।

रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि आबादी या शहर के बीच रेलवे की खाली जमीन पर वाणिज्यिक कार्य शुरू कराए, इससे रेलवे की आय बढ़ेगी। अगर कहीं निर्माण कार्य कराना हो, तो वहां रेलवे कोई राशि खर्च नहीं करेगा, वहां पीपीपी माडल से बनाने का प्रयास किया जाए।

जरूरत पड़ने पर रेलवे जमीन को खाली करा सकता है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने जानकारी दिया है की कपूर कंपनी सब्जी मंडी हटाए जाने के बाद खाली जमीन पर पार्किंग बनाए जाने की संभावना तलाश की जा रही हैं।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Viral Video of Wife Beating Husband: पत्नी करे पति को ऐसे प्रताड़ित तो पुरुष कहाँ करें शिकायत, कैसे लें लीगल एक्शन?(Viral Video Wife Beating Husband: If a wife beats her husband, what Legal Action Man Can Take?)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, जानें कितनी है दोनों की नेट वर्थ (You Will Be Shocked After Knowing the Income of Priyanka Chopra And Nick Jonas, Know Their Net Worth)