भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज कई मायनों में अहम है और इस सीरीज पर सभी लोगों की नजरें भी है.
1/5
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज में केएल राहुल भारत की कप्तानी करेंगे क्योंकि टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. इस सीरीज पर सभी की नजरें होंगी और राहुल के लिए इस सीरीज में माथापच्ची कम नहीं होगी. टीम इंडिया के लिए कई मायनों में ये सीरीज अहम है क्योंकि यहां कई बदलाव देखने को मिलेंगे. अंतिम-11 को लेकर भी टीम मैनेजमेंट मुश्किल में दिखाई दे रहा है. (File Pic)
2/5
कोहली लंबे समय बाद सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी और फिर वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिए गए थे. पिछले सप्ताह उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. अब कोहली महज एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. कोहली ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब उन्होंने कहा था कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं. कोहली ने दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जमाया है. अब देखना होगा कि पूरी तरह से कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली शतक के सूखे को खत्म कर पाते हैं या नहीं. (BCCI Photo)
3/5
राहुल के सिर कप्तानी का जिम्मा है. उन्होंने जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी की थी लेकिन इसमें टीम का हार मिली थी. कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है और अगले कप्तान की रेस में राहुल का नाम भी है. ऐसे में ये सीरीज राहुल के पास बतौर कप्तान अपने आप को साबित करने का मौका है. (BCCI Photo)
4/5
अश्विन वनडे में चार साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनका खेलना पक्का माना जा रहा है. टीम के पास हालांकि युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन चहल इस बार खेलेंगे या नहीं इस पर संशय है. अश्विन को पिछले साल टी20 टीम में जगह मिली थी और इस प्रारूप में इस ऑफ स्पिनर ने अपना स्थान पक्का कर लिया है. अश्विन को अगर खेलने का मौका मिलता है तो वो एक बार फिर अपनी अपयोगिता साबित करना चाहेंगे और तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे. (File Pic)
5/5
सलामी जोड़ी चुनने के लिए भी टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी पड़ेगी. राहुल कप्तान हैं और सलामी बल्लेबाज भी ऐसे में उनका खेलना तो तय है. सवाल ये है कि रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल का स्थान कौन लेगा. भारत के पास इसके दो विकल्प- शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड हैं. धवन ने हाल ही में भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रन नहीं किए थे और उनकी फॉर्म काफी खराब रही थी. लेकिन ऋतुराज ने इस टूर्नामेंट में लगातार चार शतक जमाए थे. ऐसे में राहुल के साथ किसे चुनें? ये सवाल राहुल और द्रविड़ को काफी परेशान कर रहा होगा. (File Pic)
GIPHY App Key not set. Please check settings