in

IND vs SA, 1st ODI Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं

IND vs SA, 1st ODI Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज बुधवार से शुरू होने वाली है. सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. भारत को वनडे सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इन सबके बाद अब टीम इंडिया यह सारी बातें पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. उसका इरादा होगा कि वह टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला वनडे सीरीज में पूरा करे.

भारतीय टीम ने पिछली बार जब साल 2018 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तब विराट कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी. इस मुकाबले में भारत की तरफ से सात साल में पहली बार विराट कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे और सभी की नजरें उनपर होंगी. इस सीरीज में भारत की तरफ से केएल राहुल कप्तानी करेंगे.

राहुल ने दिया था प्लेइंग इलेवन की ओर इशारा

राहुल ने मैच से पहले साफ कर दिया था कि वह इस सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ पर सही संयोजन के साथ उतरने का दबाव होगा. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की ओर भी इशारा दिया कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच 19 जनवरी (बुधवार) को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला दोपहर 02:00 बजे शुरू होगा, वहीं मैच का टॉस दोपहर 01:30 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Delhi: गणतंत्र दिवस पर कार बम धमाके की आशंका, IB ने पुलिस को दिए इनपुट;15 फरवरी तक दिल्ली हुआ नो ड्रोन जोन घोषित

ICC U-19 World Cup: इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के दम पर कनाडा को धोया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को मिली जीत